शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' के गाने 'आंखे खुली हो बंद..' पर चीनी बच्चे का धासू डांस, वायरल हुआ वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Feb 2023 1:26:14

शाहरुख खान की फिल्म  'मोहब्बतें' के गाने 'आंखे खुली हो बंद..' पर चीनी बच्चे का धासू डांस, वायरल हुआ वीडियो

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अमिताभ बच्चन स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मोहब्बतें’ करीब 23 साल पहले रिलीज हुई थी। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। इस फिल्म के एक गाने ‘आंखे खुली हो बंद, दीदार उनका होता है’ पर चीन के बच्चे ने इतना शानदार डांस किया है। इस वीडियो में चाइनीज बच्चे ने इतनी खूबसूरती से एक्टर्स के स्टेप्स फॉलो किए हैं कि देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। छोटे से चाइनीज बच्चे ने गजब का ठुमका लगाया है और कमाल के एक्सप्रेशन दिए है। इस बच्चे की क्यूटनेस ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। इस बच्चे के डांस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

बता दें कि साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ गुरुकुल कॉलेज के सख्त प्रिंसिपल नारायण की कहानी बताती है, जिनकी बेटी मेघा कॉलेज में एक संगीत शिक्षक राज के प्यार के चलते आत्महत्या कर लेती है। फिल्म की कहानी तीन गुरुकुल छात्रों और उनकी लव लाइफ के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में प्रिंसिपल की भूमिका अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने निभाया है। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अलावा उदय चोपड़ा (Udhay Chopra), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), जुगल हंसराज (Jugal Hansraj), किम शर्मा (Kim Sharma), जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी नजर आए थे।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com