सोशल मीडिया पर वायरल हो गया छुट्टी के लिए देसी भाषा में लिखा गया यह पत्र
By: Ankur Sat, 12 Nov 2022 11:21:33
जब भी कभी आपको अपने स्कूल या काम से छुट्टी लेनी होती हैं तो इसके लिए पत्र लिखा जाता हैं। पत्र लिखने का अपना एक तरीका होता हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए लिखा गया एक पत्र बहुत वायरल हो रहा हैं क्योंकि यह देसी भाषा में लिखा गया हैं। इसको देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में एक छात्र ने छुट्टी के लिए बुंदेलखंडी भाषा में काफी अनोखे अंदाज में अपनी व्यथा लिखी है। कई लोग मजे लेते हुए अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पत्र पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पत्र को IAS ऑफिसर अर्पित वर्मा ने शेयर किया है। जी हाँ और इस पत्र को कलुआ नाम के छात्र ने छुट्टी के लिए लिखा है, जो कि बुंदेलखंडी भाषा में है। आप देख सकते हैं छात्र लिखता है, 'तो मास्साब ऐसो है कि दिना से चड़ रओ है जो बुखार उपर से जा नाक बह रहई सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो चार दिना कि छुट्टी दे देते तो बड़ो अच्छो रहतो। अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ स्कूल बंद हो जै '।
वैसे जिस अंदाज में छात्र ने पत्र लिखा उसने लोगों का दिल जीत लिया। अब लोग इस पत्र को देखकर हंस रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। फिलहाल यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ये भी पढ़े :
# इस लेस्बियन कपल की शादी बनी अनोखी, वायरल हो रहा वेडिंग टीजर #VIDEO
# स्कूल के बाहर ओइजा बोर्ड गेम खेलने वाले 11 बच्चों की मौत बनी रहस्य!