VIDEO : 6 शेरों के सामने अकेले खड़ा रहा जिराफ, आपके भी रोंगटे खड़े कर देगा यह नजारा

By: Ankur Wed, 27 Oct 2021 7:39:15

VIDEO : 6 शेरों के सामने अकेले खड़ा रहा जिराफ, आपके भी रोंगटे खड़े कर देगा यह नजारा

जंगल का राजा शेर होता हैं जिसके सामने हर जानवर का दम निकल जाता हैं। लेकिन कई बार ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जहां शेर को भी दूसरे जानवरों से मुंह की खानी पड़ती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह वीडियो एक जिराफ का हैं जिसमें वह 6 शेरों के सामने अकेले डटकर खड़ा रहता है। इसमें हिम्मती जिराफ एक साथ 6-6 शेरों को चुनौती देता दिख रहा है। YouTube पर Latest Sightings नाम के चैनल ने घटना का वीडियो शेयर किया है।

The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला दक्षिण अफ्रीका के क्लैसरी गेम रिज़र्व का है। यहां एक जिराफ को एक साथ 6 शेरों ने दबोच लिया। भूखे शेर उसे अपना भोजन बनाने के लिए जिराफ के शरीर पर जगह-जगह लटके हुए थे। जिसके मुंह में जो अंग आया, उसने अपनी पूरी ताकत से वहीं दांत गड़ा दिए। 2 शेर पैरों को आगे बढ़ने से रोक रहे थे, एक शेर पीठ पर दांत गड़ाए था और एक उसकी पीठ पर चढ़कर गर्दन की ओर बढ़ रहा था। शेर के शिकार का तरीका ही यही होता है कि वो अपने शिकार की गर्दन पर हमला करके उसका काम तमाम कर देता है, लेकिन यहां जिराफ अपनी गर्दन झुकाने को तैयार नहीं था।

6 शेरों की प्रताड़ना सहते हुए भी जिराफ ने अपनी हिम्मत नहीं हारी। वो कुछ देर तक बिना हिले-डुले अपनी जगह पर खड़ा रहा और फिर उसने धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू कर दिया। जिराफ की कोशिश थी कि शेर उसकी गर्दन तक नहीं पहुंच पाएं। जब शेरों को लगा कि उनका शिकार इतनी आसानी से कब्ज़े में नहीं आने वाला है, तो उन्होंने धीरे-धीरे हार माननी शुरू कर कर दी। पहले पैर छोड़े और फिर जिराफ की पीठ से उतरने लगे। अपनी लंबी गर्दन के चलते जिराफ इनकी गिरफ्त से अपनी ज़िंदगी बचाकर चलता बना।

ये भी पढ़े :

# डेटिंग वेबसाइट पर नहीं मिली लड़कियां तो भड़का शख्स और कंपनी पर ठोका मुकदमा

# शुगर को रखना चाहते है कंट्रोल में तो इन जूस का नियमित करें सेवन, होगा फायदा

# विक्की ने इसलिए किया मुंह मीठा, कैटरीना ने तोड़ी चुप्पी, वायरल हुआ सुजैन-अर्सलान का Video

# बीवी से इस कदर परेशान हो चुका हैं पति कि कर डाली खुद को जेल में डालने की मांग

# कैब ड्राईवर ने खाली समय में खरीदी लॉटरी और हो गया मालामाल, मिले 74 लाख रुपये

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com