अनोखा गाँव जहां बंगले में रहने के बावजूद कोई नहीं पहनता हैं कपड़े, 93 सालों से चल रही परंपरा
By: Ankur Mundra Sat, 13 Aug 2022 2:55:56
जब भी कभी किसी नंगे बदन के व्यक्ति को देखते हैं तो ऐसा प्रतीत होता हैं कि वह गरीब हैं और उसके पास कपड़े खरीदने का सामर्थ्य नहीं है। लेकिन अब जरा सोचिए कि कोई समर्थ होने के बावजूद भी नंगा ही रहे तो क्या अर्थ निकाला जाया। हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन में स्थित एक गांव की जहां के कई लोग बंगले में रहते हैं, लेकिन घर से बाहर बिना कपड़ों के ही निकलते हैं। आपको यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। गांव के लोग 93 साल से इस अजीबोगरीब परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। इस गांव की अनोखी परंपरा को लेकर दुनियाभर के कई लोगों ने डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। इस गांव में पोस्टमैन और सुपरमार्केट से सामानों की डिलीवरी करने के लिए लोग आते रहते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के इस गांव में लोग सालों से बिना कपड़ा पहने रह रहे हैं। इस गांव में लोगों के पास दो कमरों का बंगला भी है। इस गांव में रहने वालों के पास सभी सुविधाए हैं, लेकिन यहां लोग मान्यताओं और परंपराओं का पालन करते हैं जिसकी वजह से कपड़ नहीं पहनते हैं। यह गांव ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में स्थित है जिसका नाम स्पीलप्लाट्ज है। इस गांव में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक कोई कपड़ा नहीं पहनता है।
जर्मन में स्पीलप्लाट्ज का मतलब खेल का मैदान होता है। हर्टफोर्डशायर में स्थित यह अनोखा गांव ब्रिटेन की सबसे पुरानी कॉलोनियों में शामिल है। इस गांव में खूबसूरत मकान, स्विमिंग पूल और लोगों को पीने के लिए बीयर भी मिलती है। बताया जाता है कि 93 साल से ज्यादा समय से लोग इस अनोखे गांव में इसी तरह रह रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीलप्लाट्ज गांव में रहने वाले 85 वर्षीय इसेल्ट रिचर्डसन के पिता ने साल 1929 में इस समुदाय की स्थापना की थी। उनका कहना है कि प्रकृतिवादियों और सड़क पर रह रहे लोगों में कोई अंतर नहीं है।
ये भी पढ़े :
# भारत की इस जगह किराया दो और पुलिसवाले करेंगे आपके लिए काम! जानें पूरा मामला