अपने पतियों को छोड़ एक-दूसरे से प्यार करने लगी दो महिलाएं! देंगी अब तलाक
By: Ankur Mundra Fri, 18 Feb 2022 7:36:43
वर्तमान समय में समलैंगिक रिश्तों को लेकर लोग खुलकर अपना पक्ष रखते हैं और इस और कदम बढ़ाते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां शादी के बंधन में बंध चुकी दो महिलाएं अपने पतियों को छोड़ एक-दूसरे से प्यार कर बैठी और अपने-अपने पति से अलग हो गईं। इस मामले में मिली जानकारी के तहत दोनों ने Consenting Adults नाम के एक पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी की कहानी खुद शेयर की है। हम बात कर राहे हैं टोरी और सोल की जिनकी मुलाकात तब हुई थी जब दोनों अपने पतियों के संग बाइसेक्शुअल महिलाओं के लिए बने क्लब में गई थीं। पहली मुलाकात के बाद दोनों महिलाओं के बीच अफेयर शुरू नहीं हुआ। लेकिन बाद में दोनों महिलाओं ने अपने पति को तलाक देने का फैसला किया।
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने आगे चलकर तय किया कि दोनों ओपन रिलेशनशिप ट्राई करना चाहते हैं। इस मामले में टोरी का कहना है कि हमने पाया कि एक-दूसरे को लेकर हमारे अंदर काफी अधिक रोमांटिक कनेक्शन है। आगे टोरी ने बताया कि अलग होने से पहले ही उनके बारे में पति को सब पता था। पति के साथ उन्होंने काफी चर्चा की थी।
ऐसे में आगे महिला ने बताया की शुरुआत में हमें अहसास था कि एक दूसरे के प्रति हम आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन यह नहीं पता था आगे चलकर हमारी मंजिल क्या होगी। वहीं अपनी कहानी के बारे में टोरी और सोल ने बताया कि शुरुआत में उन्हें समझ नहीं आया कि वे बाइसेक्शुल हैं और कुछ वक्त साथ बिताने के बाद महिलाओं ने अन्य पुरुषों के साथ भी वक्त बिताना शुरू किया। उसके बाद कपल ने यह भी कहा कि भले ही वह पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के राज जाहिर कर रही हैं, लेकिन वे अपनी लाइफस्टाइल को छिपाकर रखने की कोशिश भी करती हैं।
ये भी पढ़े :
# उत्तराखंड : दहेज़ में नहीं मिली बुलेट तो दे डाला तीन तलाक, ससुर ने भी की अश्लील हरकत, मामला दर्ज
# बिहार : सही पाया गया परीक्षा से पहले वायरल हुआ गणित का क्वेश्चन पेपर, DM ने दी जांच के आदेश