एक्स्ट्रा सामान का चार्ज लगने के डर से एयरपोर्ट पर बैठकर ही 30 किलो संतरे खा गए 4 दोस्त!
By: Ankur Mundra Wed, 09 Feb 2022 6:10:46
कोरोना के इस दौर में ज्यादातर लोग हवाई सफर करना ही पसंद कर रहे हैं ताकि जल्दी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा सकें। लेकिन एयरपोर्ट से जुड़े कुछ नियम होते हैं जिनमें से एक हैं एक्स्ट्रा सामान का चार्ज लगना और इसी के चलते लोग कम सामान लेकर जाते हैं। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक्स्ट्रा सामान का चार्ज लगने के डर से 4 दोस्त एयरपोर्ट पर बैठकर ही 30 किलो संतरे खा गए। मामला चीन का हैं।
जानकारी के मुताबिक़, ये चारों एक ही ऑफिस में काम करते थे। चारों बिजनेस ट्रिप पर कुन्मिंग गए थे। वहां उन्हें बेहद सस्ते दामों में संतरे मिल गए। इसके बाद उन्होंने तीस किलो संतरे खरीदे और अपने घर ले जाने का फैसला किया। हालांकि, एयरपोर्ट पर पता चला कि उन्हें इनके वजन की वजह से एक्स्ट्रा लगेज के पैसे देने पड़ेंगे। 30 किलो संतरे जितने सस्ते में उन्होंने खरीदे, उससे कई अधिक दाम उन्हें एक्स्ट्रा लगेज का चुकाना पड़ता। इस वजह से उन्होंने एक फैसला किया।
चारों ने संतरे फेंकने की जगह उसे खाने का फैसला किया। चारों एयरपोर्ट पर ही खड़े हो गए और एक एक कर तीस किलो संतरे खत्म कर दिए। ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक, 30 किलो संतरे खत्म करते-करते उनके मुंग में अल्सर हो गया था। इसके बाद उन्होंने जिंदगी में कभी संतरे ना खाने की बात कही। हालांकि, इस खबर के वायरल होने के बाद लोग हैरान भी हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि चारो पागल थे। अगर वो तीस किलो संतरे को अलग-अलग चार जगह कर देते तो आसानी से उसे केबिन में चेक इन करवा सकते थे।
ये भी पढ़े :
# महिला ने 6 महीने पहले अपने कुत्ते को सड़क पर कराई थी पॉटी, अब आया 42 हज़ार जुर्माने का नोटिस!
# हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा बिल्ली का यह वीडियो, आइये देखें
# बार्बी डॉल जैसा लुक पाने के लिए यह महिला करवा चुकी अब तक 59 बार प्लास्टिक सर्जरी!
# शख्स को टैटू बनवाने का ऐसा शौख कि खुद को बना डाला एलियन!
# आखिर एक आंख पर पट्टी क्यों बांधते हैं समुद्री लुटेरे, वजह कर देगी आपको हैरान