खतरनाक दहाड़ के साथ पानी में टाइगर ने लगाई छलांग, वीडियो इंटरनेट पर छाया
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Apr 2022 2:32:53
सोशल मीडिया पर टाइगर की जबरदस्त छलांग का एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा है। IFS अधिकारी ने इस वीडियो को शेयर किया है। यह वीडियो पुराना है। यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने 17 अप्रैल, रविवार को ट्विटर पर शेयर किया था। यह वीडियो उस वक्त फिल्माया गया है जब इस बाघ को रेस्क्यू करने के बाद सुंदरबन में छोड़ा गया था। जब बाघ को छोड़ा गया तो वह बोट था। ऐसे में वह इतनी दमदार छलांग मारकर पानी में कूदा और वीडियो इंटरनेट पर छा गया।
That tiger sized jump though. Old video of rescue & release of tiger from Sundarbans. pic.twitter.com/u6ls2NW7H3
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 17, 2022
IFS अधिकारी वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'बाघ ने लगाई जोरदार छलांग! सुंदरबन से बाघ को रेस्क्यू करने और छोड़ने का एक पुराना वीडियो। 1.49 मिनट के इस वीडियो को अबतक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही 5000 से ज्यादा लाइक्स और 470 से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बोट से बाघ को रिहा किया जा रहा है। टाइगर एक जबरदस्त दहाड़ के साथ पानी में जोरदार छलांग मारता है। फिर तेजी से तैरते हुए नदी के किराने की तरफ बढ़ता है और इसके बाद दौड़कर जंगल में चला जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, गुर्राहट के साथ क्या गजब कूदा है वो...' एक यूजर ने तो लिखा, 'अरे बाप रे!'
ये भी पढ़े :
# अंडे के साथ कभी ना करें इन 8 चीजों का सेवन, सेहत को भुगतने पड़ सकते हैं बुरे परिणाम
# Urfi Javed की पैंट देखकर चकराया लोगों का दिमाग, बोले - एक गीला हो जाएगा तो दूसरा