एक के बाद एक चलती ट्रेन से कूदीं 3 लड़कियां, IPS ने शेयर किया वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Apr 2022 12:35:52

एक के बाद एक चलती ट्रेन से कूदीं 3 लड़कियां, IPS ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर आईपीएस कैसर खालिद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अपनी जान को जोखिम में डालकर एक के बाद एक तीन लड़कियां ट्रेन से कूदती हुई नजर आ रही हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए है। आईपीएस कैसर खालिद ने बताया कि ये घटना महाराष्ट्र के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन की है। जहां लोकल ट्रेन में सवार एक लड़की नीचे उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ती है। हालांकि, इससे पहले कि कोई अनहोनी होती एक होमगार्ड ने लड़की को बचा लिया। ये घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आईपीएस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लोकल ट्रेन स्टेशन से छूट रही है। लेकिन जैसे ही ट्रेन की रफ्तार थोड़ी तेज होती है, एक लड़की ट्रेन से कूद पड़ती है। लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो प्लेटफॉर्म के बिल्कुल किनारे गिर जाती है। तभी एक गार्ड फुर्ती दिखाता है और लड़की को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लेता है। इसी बीच, दो अन्य लड़कियां भी चलती ट्रेन से कूदती हुई दिखाई देती हैं।

गार्ड की पहचान जीआरपी के जवान अल्ताफ शेख के रूप में हुई है। अल्ताफ को उनकी सतर्कता के लिए सम्मानित किया गया है। अपने ट्वीट में IPS कैसर खालिद ने लिखा- 'होमगार्ड अल्ताफ शेख ने एक महिला यात्री की जान बचाई, जो 16 अप्रैल को जोगेश्वरी स्टेशन पर एक उपनगरीय ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गई थी। अल्ताफ को सतर्कता और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com