एक के बाद एक चलती ट्रेन से कूदीं 3 लड़कियां, IPS ने शेयर किया वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Apr 2022 12:35:52
सोशल मीडिया पर आईपीएस कैसर खालिद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अपनी जान को जोखिम में डालकर एक के बाद एक तीन लड़कियां ट्रेन से कूदती हुई नजर आ रही हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए है। आईपीएस कैसर खालिद ने बताया कि ये घटना महाराष्ट्र के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन की है। जहां लोकल ट्रेन में सवार एक लड़की नीचे उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ती है। हालांकि, इससे पहले कि कोई अनहोनी होती एक होमगार्ड ने लड़की को बचा लिया। ये घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आईपीएस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लोकल ट्रेन स्टेशन से छूट रही है। लेकिन जैसे ही ट्रेन की रफ्तार थोड़ी तेज होती है, एक लड़की ट्रेन से कूद पड़ती है। लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो प्लेटफॉर्म के बिल्कुल किनारे गिर जाती है। तभी एक गार्ड फुर्ती दिखाता है और लड़की को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लेता है। इसी बीच, दो अन्य लड़कियां भी चलती ट्रेन से कूदती हुई दिखाई देती हैं।
Home Guard Altaf Shaikh working @grpmumbai saved the life of a lady passenger who fell down during boarding a suburban train at Jogeshwari station on 16/4/22. He is being rewarded for his presence of mind, alertness & dedication to duty @drmbct @DGPMaharashtra @Dwalsepatil pic.twitter.com/1td8B7YLOp
— Quaiser Khalid IPS कैसर खालिद قیصر خالد (@quaiser_khalid) April 25, 2022
गार्ड की पहचान जीआरपी के जवान अल्ताफ शेख के रूप में हुई है। अल्ताफ को उनकी सतर्कता के लिए सम्मानित किया गया है। अपने ट्वीट में IPS कैसर खालिद ने लिखा- 'होमगार्ड अल्ताफ शेख ने एक महिला यात्री की जान बचाई, जो 16 अप्रैल को जोगेश्वरी स्टेशन पर एक उपनगरीय ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गई थी। अल्ताफ को सतर्कता और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।'