जयपुर : मदद के बहाने लिया पिन नम्बर और ATM कार्ड बदल युवती के खाते से निकाले तीन लाख रूपये

By: Ankur Mundra Sat, 26 Feb 2022 10:22:55

जयपुर : मदद के बहाने लिया पिन नम्बर और ATM कार्ड बदल युवती के खाते से निकाले तीन लाख रूपये

राजधानी जयपुर से फ्रॉड का मामला सामने आया हैं जहां मदद के बहाने युवती के खाते का पिन नम्बर लिया गया और कार्ड बदल अकाउंट से तीन लाख रूपये निकाल लिए गए। मामला मानसरोवर थाना इलाके का हैं। पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ठगी का पता चलने पर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल कर ठग की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया स्वर्ण पथ निवासी पूर्वा अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया है। वह घर के पास ही स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गई थी। जहां एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर रुपए निकालने का प्रयास किया। रकम नहीं निकली। तभी बूथ में पहले से मौजूद व्यक्ति ने मदद का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड व पिन ले लिए। जिसके बाद बातों में उलझाकर रुपए नहीं निकलने का बहाना बना कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दे दिया। इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर बैंक खाते से तीन लाख पांच हजार रुपए निकलने का मैसेज आने पर पीड़िता ने एटीएम कार्ड संभाला। किसी अन्य व्यक्ति के नाम का एटीएम कार्ड निकला।

ये भी पढ़े :

# कचरे का ढेर बनता जा रहा जयपुर ग्रेटर, बंद पड़ा हैं डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम

# छत्तीसगढ़: मछली पकड़ने गए 2 लोगों की करंट लगने से मौत

# भरतपुर : जंगल में ले जाकर नाबालिक से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर हुआ खुलासा

# छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में बुजुर्ग ने बहू को डांटा तो बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी पिता की हत्या

# महिला ने आग में जला दिए आईफोन समेत कई मोबाइल फोन, वीडियो हुआ वायरल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com