300 रंगों का इस्तेमाल कर सूरत के कारोबारी ने बनाई 'The Kashmir Files' प्रिंट वाली खास साड़ी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Mar 2022 10:35:53

300 रंगों का इस्तेमाल कर सूरत के कारोबारी ने बनाई  'The Kashmir Files'  प्रिंट वाली खास साड़ी

कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न और अत्याचारों पर बनी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस बीच गुजरात के सूरत शहर के एक टेक्सटाइल कारोबारी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर साड़ियां तैयार करवा दी है जिसे फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता भी कह सकते हैं। सूरत शहर के अभिनंदन टेक्स्टाइल मार्केट में स्थित कारोबारी ने साड़ियों की दुकान में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के चित्रों वाली साड़ी प्रिंट करवा कर लगायी गयी हैं। दुकान के मालिक विनोद सुराना पहले सर्जिकल स्ट्राइक और नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली साड़ी भी तैयार करवा चुके हैं। हालांकि अब इन्होंने 'द कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसपर खास साड़ी तैयार की है। उन्होंने इस प्रकार की तीन साड़ियां सिर्फ सैंपलिंग के लिए तैयार करवायी है और अब वे इस साड़ी को बाजार में उतारने की सोच रहे हैं।

the kashmir files,the kashmir files saree,surat

सूरत के कपड़ा कारोबारी विनोद सुराना ने बताया कि द कश्मीरी फ़ाइल्स फ़िल्म देखने के बाद उन्होंने कश्मीरी पंडितों का दर्द महसूस किया और तब उन्होंने इस फ़िल्म पर साड़ी बनवाने का प्लान बनाया और 6 मीटर की साड़ी में 300 रंगों का इस्तेमाल कर डिजिटल प्रिंट करवाई गई है। जिस तरह सरकार ने फ‍िल्म को टैक्स फ्री किया है वैसे ही नो प्रॉफ‍िट पर साड़ी की बिक्री करेंगे।

सूरत के कपड़ा कारोबारी किसी लोकप्रिय करंट विषय या किसी फिल्म के विशेष प्रिंट के लिए व्यावसायिक गणित नहीं करते हैं, बल्कि वह अपनी अभिव्यक्ति की भावना को दर्शाने के लिए ऐसा उपयोग करते हैं। यही वजह है कि बाजार में 1996 वर्ल्ड कप, कोरोना, नोटबंदी, मोदी, योगी, पुष्पा, सर्जिकल स्ट्राइक आदि की साड़ी प्रिंट हो चुकी है और काफी लोकप्रिय भी रही है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com