10 साल से सिर्फ पास्ता खा रही है ये लड़की, वजह कर देगी आपको भी हैरान!

By: Ankur Thu, 17 Nov 2022 10:34:54

10 साल से सिर्फ पास्ता खा रही है ये लड़की, वजह कर देगी आपको भी हैरान!

हर कोई अपनी पसंद के मुताबिक अपना खानपान रखता हैं और दिनचर्या के आहार में उन चीजों को शामिल करता हैं जो उन्हें पसंद हो। कोई भी इंसान लगातार एक समान आहार खाकर बोरियत महसूस करने लगता हैं, इसलिए सभी हर दिन अलग-अलग चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक लड़की हैं जो पीछले 10 साल से सिर्फ पास्ता खा रही है। यह लड़की 13 साल की सियारा फ्रैंको हैं जो इंग्लैंड की रहने वाली हैं जो पास्ता और क्रोइसैन के अलावा कुछ ओर खाने से डरती हैं। फ्रैंको पिछले 10 साल से एक ही डाइट पर जिंदा है। फ्रैंको की खाने की अजीबोगरीब आदत तब शुरू हुई, जब वह काफी छोटी थी।

फ्रैंको का कहना है कि एक बार खाना उसके गले में अटक गया था और इसकी वजह से उसका दम घुटने लगा। इस दौरान उसको लगा कि अगर वो हार्ड फूड खाएगी, तो उसे बार-बार इसी परेशानी से गुजरना होगा। जी हाँ और देखते ही देखते ये बात उसके दिमाग में इतना घर कर गई कि इस घटना के बाद उसने पास्ता और क्रोइसैन के अलावा और किसी दूसरे फूड को हाथ तक नहीं लगाया।

अब फ्रैंको की मां एंजेला ने ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘लगभग तीन साल की उम्र से वह एक ही डाइट ले रही है। वह दोपहर को क्रोइसैन और रात के खाने में सादा पास्ता लेती है।’ इसी के साथ उनकी मां का कहना है, ‘मुझे याद है जब वह बच्ची थी तब वह कभी-कभी सादे अनाज जैसे कॉर्नफ्लेक्स, नमकीन वगैरह खाती थी। मैंने उसे खाने की दूसरी चीजें खिलाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह नहीं खाती थी।’ हालाँकि अंत में महिला ने थक हारकर डेविड किल्मरी नाम के एक हिप्नोथेरेपिस्ट से संपर्क किया। हिप्नोथेरेपी के कुछ सेशन के बाद फ्रैंको की खाने की आदतों में थोड़ा बदलाव आया, हालाँकि पूरी तरह से वह अभी भी क्रोइसैन और पास्ता पर ही निर्भर है। वहीं दूसरी तरफ मां एंजेला को इस बात की खुशी है कि उनकी बेटी ने अब अनानास, खट्टा चिकन और भुने हुए आलू को भी ट्राय करना शुरू कर दिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com