
तमन्ना भाटिया का डांस नंबर ‘आज की रात’ आज भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। ‘स्त्री 2’ के इस गाने पर रील्स, रिमिक्स और वायरल क्लिप्स तो आपने देखी ही होंगी, लेकिन इस बार गाने का सबसे क्यूट फैन सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक छोटा बच्चा टीवी स्क्रीन के सामने बैठा तमन्ना के डांस को ऐसे देख रहा है जैसे ये उसकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल हो।
इंस्टाग्राम हैंडल @himanshutulsani.__1 पर 12 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया था: "पलकें तक नहीं झपकाईं… #Tamannaahpaglu"। खबर लिखे जाने तक यह रील 12 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है और इसे 48 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं।
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट्स से माहौल को और खास बना दिया। किसी ने लिखा- "इस दिन उसने समझ लिया कि Cocomelon के आगे भी दुनिया है।" एक अन्य ने कहा- "इसकी टी-शर्ट पकड़नी पड़ेगी, वरना प्यार में गिर जाएगा।" वहीं कई लोग बच्चों को रंग-बिरंगे विजुअल्स और हाई-एनर्जी डांस मूव्स जल्दी आकर्षित करने वाला बताते हुए इस वीडियो की खासियत की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, इससे पहले भी एक प्यारा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छोटा बच्चा ‘Stree’ के ओरिजिनल गाने पर थिरकता नजर आया था। वहां भी बच्चे की मासूमियत और डांस मूव्स ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
कुल मिलाकर, तमन्ना भाटिया का यह चार्टबस्टर गाना सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों को भी अपना दीवाना बना रहा है। और इस नन्हे फैन का रिएक्शन देखकर इंटरनेट बार-बार कह रहा है: There’s life beyond Cocomelon!














