पानी गर्म करने वाली गंदी रॉड से ट्रेन में बन रही थी चाय, वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 05 Nov 2022 09:36:47

पानी गर्म करने वाली गंदी रॉड से ट्रेन में बन रही थी चाय,  वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। ये वीडियो हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली साबरी एक्सप्रेस का है जहां एक चाय बेचने वाला वेंडर पानी गर्म करने वाले रॉड से चाय को गर्म कर रहा है। रॉड काफी गंदा है और उसी गंदे रॉड से गर्म की गई चाय वो ट्रेन में बेच रहा है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @cruise_x_vk पर अगस्त में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रेन के दरवाजे के पास एक चाय बेचने वाला वेंडर है जिसकी चोरी एक शख्स ने पकड़ी और उसका वीडियो बना लिया। शख्स ट्रेन में चाय बेच रहा था और उसे पानी गर्म करने वाले रॉड से गर्म कर रहा था। वीडियो बनाने वाले शख्स के साथ एक और व्यक्ति नजर आ रहा है जो उस रॉड को उठाकर कैमरे में दिखा रहा है। रॉड काफी गंदा है और उसी गंदे रॉड से गर्म की गई चाय वो ट्रेन में बेच रहा है। वीडियो में शख्स बोल रहा है- 'साबरी एक्सप्रेस में यही हाल है। ये आदमी चाय बनाता है रॉड से। रॉड का हाल देख लीजिए, कितना गंदा है…।यही है इंडियन रेलवे, यही हाल है!' लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ई लोगों ने इस पोस्ट पर रेल मंत्री और इंडियन रेलवे को भी टैग किया है।

ये भी पढ़े :

# अपनी बात मनवाने के लिए बोतल में मच्छर भरकर कोर्ट पहुंचा कैदी, मामला जान आपको भी आएगी हंसी!

# बिना बिल दिए ब्यूटी पार्लर से फरार हो गई दुल्हन, खर्चा था 42 हजार रूपये!

# पाकिस्तान का अनोखा मामला, गियर बदलने का स्टाइल देख ड्राइवर से हो गया प्यार, रचा ली शादी

# अनोखी परंपरा जहां शादी में उल्टा लटकाकर की जाती हैं दूल्हे की पिटाई!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com