
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर इंसान के रूह कांप जाए। यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाके का बताया जा रहा है, जहां पानी ने तबाही मचा रखी है। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के बीच कैमरे में कैद हुआ दृश्य हर किसी का दिल छू गया। एक मासूम बच्चा, जिसकी उम्र केवल पांच साल है, पानी में तैरती अपनी मां की लाश के पास खड़ा है और उसे बचाने के लिए पुकारता रहता है।
मासूम की पुकार और दर्दनाक सच्चाई
वीडियो में बच्चा बार-बार अपनी मां को जगाने की कोशिश करता है। कभी उसका हाथ पकड़कर खींचता है, तो कभी पुकारता है, लेकिन उसे यह अहसास नहीं है कि उसकी मां अब कभी जवाब नहीं देगी। उसकी मासूमियत और अनजानी पीड़ा देखने वालों का कलेजा फाड़ देती है। वह सोचता है कि शायद उसकी मां थक गई है या सो रही है, और बस एक पुकार से वह जाग जाएगी। यह दृश्य दर्द और मासूमियत का अद्वितीय मिश्रण प्रस्तुत करता है।
कितना दर्दनाक मंजर है...
— टिल्लू मर्चेंट रिटर्न (@Tuwit_Tiger) September 6, 2025
एक मासूम कितना हैरान, परेशान है
क्योंकि उसकी माँ इस दुनियां को छोड़कर जा चुकी है
इस मासूम को ये इल्म नहीं है की मेरी माँ अभी जिन्दा है या फिर मर चुकी है🥲
अल्लाह बाढ़ पीड़ितों की हिफाजत फरमा
पंजाब प्रांत #PunjabFloodRelief #PunjabFloods2025 pic.twitter.com/4YeBNkKXOl
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो को @Tuwit_Tiger नाम के एक्स अकाउंट से साझा किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया। सोशल मीडिया यूजर्स इस दर्दनाक दृश्य पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आंखों से आंसू टपक रहे हैं।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “कलेजा फटने को आ रहा है।” एक तीसरे यूजर ने साझा किया, “मेरा मन घबरा रहा है, मुझे मेरी मां की याद सता रही है।”














