पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी महिला पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग के दौरान गुस्से में एक बच्चे को थप्पड़ मार देती हैं। यह वीडियो 10 जुलाई का है।
बकरीद के मौके पर सड़क पर लोगों से घिरी हुईं यह पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टिंग के दौरान एक लड़का कैमरे के सामने हाथ हिलाता है। इससे महिला पत्रकार को गुस्सा आ जाता है और कैमरे के सामने ही लड़के को जोर का थप्पड़ जड़ देती हैं।
הגישה הפקיסטאנית לשידורים המונייםpic.twitter.com/x6c3SQ5rUc
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) July 11, 2022
महिला पत्रकार की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बेरोजगार नाम के ट्विटर हैंडल से एक शख्स ट्वीट कर कहता है, ये लड़का काफी देर से तंग कर रहा था। दो-तीन बार मना भी किया लेकिन नहीं माना।
वहीं, कई लोग असमंजस में है कि आखिर पत्रकार ने भीड़ में खड़े बच्चे को थप्पड़ क्यों मारा? जैज वर्ल्ड नाम से एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर कहा है लेकिन आखिर क्यों?