थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारत (Ekkachai Tiranarat) और उनकी पत्नी लकसाना (Laksana), जिन्होंने 2013 में दुनिया के सबसे लंबे समय तक Kiss करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, अब अलग हो चुके हैं। यह कपल 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक लगातार Kiss करके सुर्खियों में आया था। हाल ही में, एक्काचाई ने अपने अलगाव की पुष्टि की, लेकिन इस अनोखी उपलब्धि पर गर्व भी जताया।
बीबीसी के पॉडकास्ट में होस्ट मेगन जोन्स से बातचीत के दौरान, एक्काचाई ने कहा कि उन्होंने लकसाना के साथ लंबा और खूबसूरत समय बिताया, जिसकी उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा, "मैं उन अच्छी यादों को संजोकर रखना चाहता हूं और गर्व महसूस करता हूं कि हमने यह रिकॉर्ड एक साथ बनाया।"
इस रिकॉर्ड को बनाने के दौरान कपल को कड़े नियमों का पालन करना पड़ा था। एक्काचाई के मुताबिक, "यह आसान नहीं था, क्योंकि हमें टॉयलेट ब्रेक के दौरान भी Kiss करना पड़ा।" यह रिकॉर्ड सिर्फ प्यार और समर्पण का प्रमाण नहीं था, बल्कि शारीरिक सहनशक्ति की भी कड़ी परीक्षा थी।
बिना सोए, लगातार 58 घंटे तक खड़े होकर Kiss करने वाले इस कपल को दुनिया भर में 'प्रेम के प्रतीक' के रूप में देखा गया। हालांकि, समय के साथ उनका रिश्ता बदल गया और अब वे अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ चुके हैं।
Longest kiss? Ekkachai & Laksana Tiranarat (Thailand) kissed for 58 hrs 35 mins and 58 secs, #ValentinesDay 2013 pic.twitter.com/YNWh14pBZh
— Guinness World Records (@GWR) February 14, 2016
हालांकि, हालात ने अप्रत्याशित मोड़ लिया और इस कपल ने अब अपने अलग होने की घोषणा कर दी, जिससे उनके प्रशंसकों में निराशा फैल गई है। हालांकि, उन्होंने अपने अलगाव के पीछे की कोई खास वजह नहीं बताई है, बस इतना कहा कि समय के साथ वे धीरे-धीरे दूर होते गए।
अलगाव पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए एक्काचाई ने कहा, "इस फैसले की घोषणा करना मेरे लिए बेहद दुखद है। हमने साथ में यादगार सफर तय किया, लेकिन अब अलग-अलग रास्तों पर आगे बढ़ने का समय आ गया है।"
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे आपसी सम्मान बनाए रखेंगे और अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे।
एक्काचाई और लकसाना की ऐतिहासिक उपलब्धि आज भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। उनके रिकॉर्ड के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ‘Longest Kiss’ कैटेगरी का नाम बदलकर ‘Longest Kissing Marathon’ कर दिया, जो इस खास मोमेंट की अहमियत को दर्शाता है।