आखिर क्या हुआ ऐसा कि एक मां ने लिया अपने दूधपीते बच्चे को डायटिंग कराने का फैसला!
By: Ankur Mundra Tue, 22 Mar 2022 7:50:11
हर मां अपने बच्चे के अच्छे के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। पैदा होने के बाद नवजात को 6 महीने तक मां का दूध ही पिलाया जाता हैं और उसका पेट हर वक्त भरा रहे यह प्रयास किया जाता हैं जो कि उसके विजास के लिए बहुत जरूरी होता हैं। लेकिन इसके उलट एक मां ने अपने दूधपीते बच्चे को डायटिंग कराने का फैसला लिया जिसके पीछे की वजह बेहद हैरान करने वाली हैं। केली नाम की मां अपनी छोटी सी बच्ची को भरपेट दूध नहीं देती और उनका वज़न घटाने के लिए डायटिंग करा रही है। मां की ओर से बच्चे को कराई जा रही डायटिंग के पीछे एक दिलचस्प वजह है और डॉक्टरों ने भी इसके लिए उसे हरी झंडी दिखाई है।
TikTok पर अपनी अजीबोगरीब कहानी शेयर करते हुए केली ने बताया कि वे जब अपनी बेटी को चेकअप के लिए डॉक्टर के यहां लेकर गईं तो उन्हें खुद डॉक्टरों ने ऐसा करने के लिए कहा। बच्ची का वजन सामान्य बच्चों की अपेक्षा 93 सेंटाइल ज्यादा है। 10 किलोग्राम की बच्ची को देखते हुए डॉक्टरों ने मां को उसे डायटिंग कराने की सलाह दी, ताकि उनका BMI सामान्य हो सके। बच्ची का सिर उसके बाकी शरीर की अपेक्षा बड़ा था और उसकी लंबाई भी वजन के हिसाब से कम थी। ऐसे में डॉक्टर ने जो सलाह दी, उसे मां ने फॉलो भी किया।
केली के मुताबिक डॉक्टरों ने उसे अपनी बच्ची की नाइट फीडिंग्स को कम करने की सलाह दी। हालांकि बच्ची रात में हर 2 घंटे के बाद फीड के लिए उठती है, लेकिन उसे ये 5 घंटे बाद ही मिलती है। मां के मुताबिक बच्ची दिन में 55 आउंज़ दूध पी जाती है, जिसे डॉक्टरों ने 30 आउंज़ तक लाने के लिए कहा है। बच्ची को पैसिफायर या फिर बॉटल भी पसंद नहीं है।
ये भी पढ़े :
# आपके जहन में भी नहीं आया होगा ऐसा सिग्नेचर, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल!
# अनोखी फैक्ट्री जहां साइकिल चलाकर आप बना सकते हैं खुद के लिए मोजे, लगते हैं सिर्फ 10 मिनट
# VIDEO : दिल की धड़कन बढ़ा देगा यह नजारा, खूंखार शेर और शेरनी संग बेखौफ घूमती दिखी महिला