करोड़ों के इस घर तह पहुंचने के लिए तय करनी पड़ेगी पैदल यात्रा, आखिर क्या है इसमें खास?
By: Ankur Mundra Wed, 24 Aug 2022 4:06:18
आप जब भी कोई प्रोपर्टी या घर खरीदते हैं तो यह देखते हैं कि उसकी मुख्य सड़क से दूरी कितनी हैं और उसी के अनुरूप ही घर की कीमत में बदलाव देखने को मिलते हैं। मुख्य सड़क से जितना पास घर होता हैं उसकी कीमत उतनी ही बढ़ती चली जाती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कोई सड़क ही नहीं जाती हैं और वहां पहुंचने के लिए आपको लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस घर की कीमत करोड़ों में हैं। हम जिस घर की बात कर रहे हैं वो ब्रिटेन में हैं। दुनिया से अलग-थलग होने के बाद भी लोग इस प्रॉपर्टी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जानते है आखिर क्या हैं इसकी खासियत?
तीन बेडरूम वाला ये मकान यॉर्कशायर कॉटेज के नाम से फेमस है। यह मकान खूबसूरत इंटीरियर या लग्जुरियस सुविधाओं की वजह से चर्चा में नहीं है, बल्कि जिस जगह पर है वो लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। इसे यूके का सबसे वीरान घर भी बताया जा रहा है। यहा पहुंचने के लिए आपको 20 मिनट पैदल यात्रा करनी पड़ेगी। क्योंकि, पार्किंग घर से 20 मिनट की दूरी पर है। रोमांच यहीं खत्म नहीं होता। गाड़ी पार्क करने के बाद आपको पथरीले रास्तों पर तकरीबन 20 मिनट चलना होगा, तब कहीं जाकर आप करोड़ों के कॉटेज तक पहुंच पाएंगे।
ये कॉटेज किसी समय रेलवे वर्कर्स का हुआ करता था, जो आज भी रेलवे के देखरेख में ही है। लेकिन यहां आने के लिए न तो कोई सड़क है और न ही पास में कोई होटल वगैरह की व्यवस्था है। फिर भी कॉटेज की कीमत 3 करोड़ रखी गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि इसके बाद भी लोग इसे खरीदना चाहते हैं। वर्ल्ड वॉर के समय यहां करीब तीन क्वार्टर्स बनाए गए थे। अब केवल एक ही बचा है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो ये प्रॉपर्टी आपको पसंद आएगी। लेकिन शिफ्ट होने से पहले आपको इसका रेनोवेशन कराना होगा। क्योंकि दीवारों पर दीमक लगी हुई है और अंदर की हालत ज्यादा ठीक नहीं है।
ये भी पढ़े :
# चमत्कार! फिर जी उठी मर चुकी बच्ची, ताबूत से आने लगी रोने की आवाज
# कंपनी ने कर्मचारियों के लिए निकाला अनोखा नियम, काम नहीं हुआ तो खाने पड़ेंगे कच्चे अंडे!
# शख्स के सिर पर सवार हुआ एलियन बनने का भूत, उगवा लिए अपने माथे पर सींग