डेडिकेशन या एडिक्शन..., फोन में गेम खेलते लड़के पर बैठी लाखों मक्खियां, Video उड़ा देगा होश

By: Sandeep Gupta Sat, 28 Dec 2024 11:39:50

डेडिकेशन या एडिक्शन..., फोन में गेम खेलते लड़के पर बैठी लाखों मक्खियां, Video उड़ा देगा होश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लाखों वीडियो पोस्ट किए जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपनी अनोखी विशेषता की वजह से वायरल हो जाते हैं। कब कौन सा वीडियो लोगों का ध्यान खींच ले और चर्चा का विषय बन जाए, यह कहना मुश्किल है। ऐसी ही एक वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपने अक्सर लोगों को अपने मोबाइल फोन में गेम खेलते हुए देखा होगा। खुद भी आपने मोबाइल गेम्स का आनंद लिया होगा। लेकिन अगर इस दौरान आपके शरीर पर मक्खी आकर बैठे, तो आप तुरंत उसे भगाने की कोशिश करेंगे। अब जरा सोचिए, अगर कोई व्यक्ति गेम खेलने में इतना मशगूल हो कि उसके शरीर पर दर्जनों मक्खियां बैठ जाएं और वह फिर भी गेम से ध्यान न हटाए, तो इसे क्या कहेंगे?

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का मोबाइल गेम खेलने में इतना तल्लीन है कि उसके पूरे शरीर पर मक्खियां आकर बैठ गई हैं। न तो मक्खियों का झुंड उसे परेशान कर रहा है और न ही वह गेम से ध्यान हटा रहा है। यह दृश्य देखने के बाद लोग इसे डेडिकेशन कहें या एडिक्शन, यह आप तय करें।

यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, "भाई का डेडिकेशन।" खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है और इस पर खूब मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं


इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एडिक्शन होगा, गलती से डेडिकेशन लिख दिया।" दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, "मक्खी भी खेलेगी फ्री फायर।" वहीं, किसी और ने कहा, "यह डेडिकेशन नहीं, एडिक्शन है।" कुछ यूजर्स ने इसे सकारात्मक तरीके से भी देखा। एक ने लिखा, "बंदा बहुत आगे तक जाएगा।" तो वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे "खेलने का जुनून" बताया।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com