फन फैलाए 3 किंग कोबरा के साथ स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, देखें खौफनाक वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Mar 2022 6:00:33

फन फैलाए 3 किंग कोबरा के साथ स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, देखें खौफनाक वीडियो

रातो रात सुर्खियां बटोरने के लिए सोशल मीडिया पर लोग खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई बार खतरनाक स्टंट के चलते अपनी जिंदगी को भी खतरे में डाल देते हैं। इस समय ऐसा ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स तीन खतरनाक कोबरा सांपों (King Cobra Viral Video) से खेलता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है कि आखिर कोई इस तरह से अपनी जिंदगी के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकता है।

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो कर्नाटक का है। इसमें एक शख्स एक दो नहीं बल्कि तीन तीन किंग कोबरा के साथ स्टंट करता हु्आ दिख रहा है। वीडियो का अंत काफी हैरान करने वाला है। बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाले शख्स का नाम माज सैयद है। इसमें सैयद तीन किंग कोबरा के साथा वीडियो शूट करता हुआ दिख रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सैयद एक लाइन से तीन कोबरा सांपों को बैठा देता है। इसके बाद वह सबसे छोटे कोबरा की पूंछ पकड़ता है और उसे अपनी ओर खींच कर उसकी पूछ को सहलाता है। इसके बाद वह अपने हाथ और पैरों को हिलाता है। मानों वह अपनी नकल करने के लिए सांपों को कह रहा हो।

सैयद जैसे ही दूसरे कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है इतने में सबसे बड़ा कोबरा उसके पैर पर अटैक कर देता है। इसके तुरंत बाद सैयद कोबरा को हांथो से पकड़ लेता है और कोबरा को छुटाने की कोशिश करता है। कोबरा के अटैक के बाद सैयद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सैयद के जिस पैर पर कोबरा ने अटैक किया वहां काफी दूर स्किन नीली पड़ गई। कोबरा जहरीले होते हैं और इसी वजह से सैयद को अस्पताल में एंटी वेनम की 46 शीशियां दी गईं।

बता दें कि इस वीडियो को आईएफएस अधइकारी सुशांत नंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह कोबरा से निपटने का सबसे खराब और खतरनाक तरीका है। उन्होंने लिखा कि सांप अपने पास होने वाली हरकतों को खतरा मानता है।

ये भी पढ़े :

# कुत्तों ने 22 साल की लड़की के कान-नाक-होंठ-चेहरा चबाए, 800 बार काटा

# स्ट्रैप्लेस टॉप-थाई हाई स्लिट स्कर्ट में भोजपुरी क्वीन मोनालिसा, फैंस के लिए तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल

# एक दिन में पीती थी 15 सिगरेट, अब गल रही है उंगलियां

# होली की अनोखी प्रथा जिसमें पान खिलाकर किया जाता हैं प्रेम का इजहार

# यहां होली खेलने के लिए रंगों की जगह होता हैं चिता की राख और भस्म का इस्तेमाल!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com