इस आराम की नौकरी के बारे में जान आप भी कर देंगे अप्लाई, आधे दिन काम के बावजूद पूरी सैलरी!
By: Ankur Mundra Tue, 29 Mar 2022 09:00:42
हर कोई अपनी जीविका चलाने के लिए काम करता हैं और पैसे कमाता हैं। कई लोग अपनी लिविंग के लिए नौकरी करते हैं। हर इंसान ऐसी नौकरी चाहता हैं जहां कम मेहनत में अच्छी सैलेरी मिल जाए। लेकिन नौकरी में ऐसा होना थोडा मुश्किल हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे शख्स की आरामदायक नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी अप्लाई कर देंगे। शख्स को आधे दिन काम करने के बावजूद पूरे दिन की सैलेरी मिलती हैं। शख्स ने खुद अपनी इस शानदार जॉब के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों को बताया है। वो अपनी नौकरी को दुनिया की सबसे आसान नौकरी बता रहा है।
अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये लड़का करता क्या है? द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल का ये लड़का ब्रिटेन में Sainsbury’s के सुपरमार्केट में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है। इस लड़के ने दावा किया है कि उसका काम शायद सबसे आसान है, जिसके लिए उसे अच्छे खासे पैसे भी मिल रहे हैं। लड़के को ब्रिटिश पॉलिसी का फायदा मिल रहा है, जिसमें 18-20 साल के लड़के-लड़कियों को काम करने पर न्यूनतम वेतन 660 रुपये से ज्यादा दिया जाना है। इस लिहाज से उसे हर घंटे हज़ार रुपये से ज्यादा का भुगतान मिल रहा है और वो दिन में सिर्फ 20 डिलीवरी करता है।
लड़का टिकटॉक पर Chubby Kid (@olliedtutt) नाम से अपने वीडियो डालता रहता है। लड़के ने वीडियो में बताया है कि दिन की 20 डिलीवरी करीब आधी शिफ्ट में पूरी कर लेता है और बाकी टाइम कंपनी की गाड़ी में आराम से बैठा रहता है। लड़के ने सलाह भी दी है कि अगर आपको एक आसान काम करना है, तो ये सबसे अच्छा है। इस काम में सैलरी तो पूरी मिलती है लेकिन काम आधे ही दिन का होता है। कर्मचारी ने ये भी दावा किया है कि बॉस की ओर से उसे ये वीडियो हटाने के लिए कहा गया है क्योंकि इसे देखकर उनसे नौकरी मांगने वालों की लाइन लग चुकी है।
ये भी पढ़े :
# अमीरों की जेब पर भी भारी पड़ती हैं ये सबसे महंगी फ्रेंच फाइज, बटर के साथ की जाती है गोल्ड की डस्टिंग
# बिहार: पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने की जमकर तोड़फोड़
# VIDEO : कुछ सेकंड में दर्दनाक मौत का यह नजारा दिल को झकझोर देने वाला!
# 3 साल तक रोजाना 1 रुपये के सिक्के जोड़ युवक ने खरीद डाली 2.6 लाख रुपये की बाइक!