चोरी करते हुए पकड़ा गया बुजुर्ग और खुद ही की पुलिस को बुलाने की मांग, जानें ये हैरान करने वाला मामला
By: Ankur Mundra Mon, 08 Aug 2022 10:51:13
आजकल आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं और चोरी के बाद लंबे समय तक चोर पकड़ में भी नहीं आते हैं। और जब चोर पकड़ में आते हैं तो माफ़ी मांगकर छोड़ने की गुहार लगाते हैं। लेकिन इसके उलट आज हम आपके सामने एक ऐसा मामला लेकर आए हैं जहां चोर पकड़ा गया तो उसने खुद पुलिस को बुलाने की मांग कर डाली। इसके पीछे का किस्सा बेहद अनोखा हैं जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा। यह मामला थाईलैंड के दक्षिणी बैंकॉक का हैं। यहां 60 साल का बुजुर्ग चोरी करते हुए पकड़ा गया। दिलचस्प बात ये है कि कोई उसे जेल नहीं भेजना चाहता था, लेकिन वो खुद जेल जाने की रिक्वेस्ट कर रहा था। शख्स को जेल जाने का कोई शौक नहीं है, लेकिन इसके पीछे की मजबूरी आपको हैरान कर देगी।
जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को कोनबरी प्रांत की एक फार्मेसी में Phichit नाम के एक बुजुर्ग ने चोरी की। उसने फार्मेसी से 3 साबुन चुराए थे, जिसकी कीमत बेहद कम थी। चूंकि इस जगह पर दुकान से चोरी की सख्त मनाही है और चोरी के बदले शख्स को सामान की 30 गुना कीमत चुकानी पड़ती है। अगर वो ऐसा नहीं करता तो उसे जेल भेजा जाता है। इस केस में भी ऐसा ही हुआ और बुजुर्ग को जेल न जाना पड़े इसलिए वहां मौजूद कुछ लोगों ने फाइन भरने की भी पेशकश की। वो बात अलग है कि शख्स ने खुद ही स्टाफ से कहा कि वो पुलिस को बुला दें।
चूंकि खुद शख्स पुलिस को बुलाने की डिमांड कर रहा था, ऐसे में दुकान के स्टाफ ने पुलिस को बुलाया। पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि वो जेल में रहना चाहता है क्योंकि वहां उसे बिना पैसे के 3 वक्त का खाना मिलेगा और वो लोगों से बातचीत कर सकेगा। बाहर रहते हुए न तो उसके पास कोई नौकरी है, न ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था। थाईलैंड में इस वक्त महंगाई चरम पर है, ऐसे में लोगों के लिए सामान्य चीज़ें जुटाना भी मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़े :
# 22 सेकेंड का यह वीडियो देख सहम उठेंगे आप, शख्स के ऊपर से गुजर गया ट्रक फिर...
# VIDEO : सस्ते रणवीर का यह नग्न फोटोशूट कर देगा आपको भी हंसने पर मजबूर!