बिस्तर पर एनाकोंडा सांप लेकर सोया शख्स, वायरल Video ने उड़ाए लोगों के होश

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Dec 2024 1:59:35

बिस्तर पर एनाकोंडा सांप लेकर सोया शख्स, वायरल Video ने उड़ाए लोगों के होश

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हमें चौंका देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिस्तर पर आराम करते हुए विशालकाय एनाकोंडा के साथ नजर आ रहा है। यह खतरनाक और हैरतअंगेज वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीडियो में दिखाई देने वाले शख्स का नाम माइक होल्स्टन है, जो अमेरिका के रहने वाले हैं। माइक को "रियल टारजन" के नाम से जाना जाता है। वे एक रेप्टाइल और जीव प्रेमी हैं, जो अक्सर खतरनाक सांपों और अन्य जानवरों के साथ अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वायरल वीडियो में माइक अपने बिस्तर पर विशाल एनाकोंडा सांप के साथ आराम कर रहे हैं। उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी बिस्तर पर मौजूद है, जो बिना किसी डर के आराम फरमा रहा है। माइक के सिर के पास एनाकोंडा सांप नजर आ रहा है, और माइक उसे किताब में दिए फोटोज़ दिखाते हुए बेहद सहज लग रहे हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे इन तीनों के बीच डर का कोई माहौल नहीं है।

सोशल मीडिया पर माइक के इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग माइक की जीवों के प्रति इस साहसिक लगाव की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे खतरनाक और जोखिम भरा बता रहे हैं। बता दे, माइक होल्स्टन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @therealtarzann से ये वीडियोज़ पोस्ट करते हैं। उनके हर वीडियो पर लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स आते हैं। माइक अपने साहसिक अंदाज और खतरनाक जीवों के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# रील बनाने के चक्कर में चीनी लड़की के साथ हुआ बड़ा हादसा, वीडियो हुआ वायरल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com