सामान बेचने के लिए फेसबुक पर डाली फोटो और हो गई जेल, पूरा माजरा कर देगा आपको हैरान

By: Ankur Tue, 05 Oct 2021 5:02:40

सामान बेचने के लिए फेसबुक पर डाली फोटो और हो गई जेल, पूरा माजरा कर देगा आपको हैरान

आजकल कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां ऑनलाइन सामान आसानी से बेचा जा सकता हैं। ऐसा ही कुछ करने के लिए एक शख्स ने मार्केटप्लेस (फेसबुक) पर बिक्री के लिए एक कार के उपकरण की तस्वीर डाली जिसने उसे जेल पहुंचा दिया। यह मामला बेहद करने वाला हैं। दरअसल, शख्स की तस्वीर के बैकग्राउंड में ड्रग नजर आ रही थी जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने शख्स का पता लगाया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि डिटेक्टिव ने वारंट लिया और बंदे के घर की तलाशी ली, जिसमें ना सिर्फ 48 ग्राम ड्रग्स बल्कि एक अवैध हथियार भी मिला। ऑनलाइन कोर्ट के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, शख्स को पहले घरेलू हमले, एक बच्चे को खतरे में डालने और नशीली दवाओं के मामले में आरोपी पाया गया था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को स्टोन काउंटी के 38 वर्षीय जेम्स केर्ट्ज को मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध रूप से एक बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दरअसल, स्थानीय शेरिफ ऑफिस को जेम्स द्वारा फेसबुक मार्केटप्लेस पर पोस्ट की गई फोटो को लेकर अलर्ट मिला था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए जेम्स को अरेस्ट कर लिया। स्टोन काउंटी शेरिफ डौग राडार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘कल रात स्टोन काउंटी के निवासियों में से एक ने मार्केटप्लेस (फेसबुक) पर बिक्री के लिए एक Catalytic Converter (कार का उपकरण) की तस्वीर पोस्ट की। जाहिर है तस्वीर के बैकग्राउंड के कारण वो पकड़ा गया। दरअसल, फोटो के बैकग्राउंड में सिरिंज और मेथ डग्र का बड़ा सा पैकेट कॉफी टेबल पर रखा दिख रहा है।

ये भी पढ़े :

# मॉरीशस बन रहा हनीमून के लिए पहली पसंद, वीजा मिलना भी बेहद आसान!

# सार्वजनिक शौचालय से निकलते इस बब्बर शेर का वीडियो हो रहा वायरल, देखें यहां

# 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद सीतापुर पुलिस ने प्रियंका गांधी को किया गिरफ्तार, शांति भंग और धारा-144 के उल्लंघन का आरोप

# दिल्ली में निकली 67,000 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, ऑफलाइन करना होगा आवेदन

# हिमाचल की इस नौकरी में 9 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com