शख्स ने किया मास्क का ऐसा जुगाड़ की पुलिस ने सरेआम दे डाली सजा
By: Ankur Mon, 13 Sept 2021 5:29:26
कोरोना के आने के बाद से ही मास्क जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका हैं। बिना मास्क के घूमना खतरे से खाली नहीं। हांलाकि लोगों ने अपने हिसाब से मास्क को रोचक भी बनाया हैं और कई रूप दिए हैं। लेकिन इस बीच मास्क का एक ऐसा अनोखा जुगाड़ देखने को मिला जो आपको भी सोचने को मजबूर कर देगा। हांलाकि इस जुगाड़ की वजह से शख्स को पुलिस की सजा का भी सामना करना पड़ा। हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया के 44 वर्षीय Nengah Budiasa की जिन्होंने अपने लिए नारियल के खोल से मास्क बना दिया और उन्होंने मास्क के बीच में उन्होंने एक सीटी भी लगाई थी क्योंकि उनका काम पार्किंग का है, बार-बार कार पार्क करवाते वक्त उन्हें सीटी मारने के लिए मास्क उतारना पड़ता था। उन्होंने यह मास्क खुद बनाया है।
जब उनके इस जुगाड़ वाले मास्क की भनक पुलिस को लगी तो वो वहां पहुंच गए। कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें जुर्माना तो नहीं लगाया गया, लेकिन सजा जरूर दी गई। पुलिसवालों ने उन्हें सजा के तौर पुशअप्स करने को कहा।
पुलिसकर्मी ने कहा कि उसे मास्क दिए गए। उसे फाइन इसलिए नहीं लगाया गया क्योंकि वो नियम नहीं तोड़ना चाहता था। शख्स ने बताया कि उसने सिर्फ सीटी बजाने के लिए ये जुगाड़ बनाया। बता दें कि नियम के अनुसार सर्जिकल मास्क और N95 एवं KN95 मास्क पहनने जरूरी हैं।
ये भी पढ़े :
# कुछ अलग करने के चक्कर में रैपर ने बाल की जगह सिर में लगवाई सोने की चैन
# बीच सड़क पर केले का पेड़ लगाने की वजह कर रही सभी को हैरान, जानें पूरा माजरा
# प्रयागराज : डेंगू से पहली मौत, यूपी पुलिस के दारोगा शिखर उपाध्याय ने गंवाई जान