शख्स को लगी 200 करोड़ की लॉटरी, परिवार को नहीं बताने की वजह कर देगी आपको भी हैरान
By: Ankur Mundra Wed, 02 Nov 2022 1:04:32
किस्मत साथ दें तो इंसान का वक़्त बदलने में देर नहीं लगती हैं। कई लोगों के साथ देखने को मिला हैं कि रातोंरात उनकी किस्मत चमक गई और वे अमीर बन गए। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग प्रांत से जहां एक शख्स को 200 करोड़ की लॉटरी लगी। लेकिन इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह हैं कि जिस शख्स को लॉटरी लगी उसने अपने परिवार को इसके बारे में बताया ही नहीं। इसके पीछे का कारण बेहद ही हैरान करने वाला हैं। शख्स का कहना है कि उसने अपने घरवालों को यह बात इसलिए नहीं बताई, क्योंकि उनको पता चलेगा कि मैंने दो अरब रुपये की लॉटरी जीती है, तो वो घमंडी और आलसी हो जाएंगे।
दक्षिणी चीन के केगुआंग्शी ज़ुआंग के रहने वाले शख्स ने लॉटरी के 40 टिकट खरीदे थे। इनमें उसको 7 टिकट में इनाम मिला है। हर टिकट पर शख्स ने 5.48 मिलियन युआन जीता है। गुआंग्शी वेलफेयर लॉटरी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर ने शख्स को 24 अक्टूबर को उसकी इनाम की राशि दे दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने इनाम में मिले पैसे में से 5 मिलियन युआन (15 करोड़ रुपये) चैरिटी को दान कर दिए। शख्स ने यह भी बताया कि उसने अभी नहीं सोचा है कि वह इतनी बड़ी रकम का क्या करेगा। पैसे को कैसे खर्च किया जाए इसकी योजना तैयार करने में अभी उसे कुछ समय लगेगा।
शख्स कार्टून वाली पोशाक पहनकर अपने जीते हुए पैसे को लेने के लिए पहुंचा था, ताकि उसे जानने वाले लोग पहचान न सकें। इनाम जीतने से खुश शख्स ने बताया कि वह अपनी जीत की खुशी को काबू में करने की कोशिश कर रहा था। उसने बताया कि अपनी पत्नी और बच्चों को भी इनाम जीतने के बारे में नहीं बताया। उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसे लगता था कि जब उसकी पत्नी और बच्चों को यह पता चलेगा तो वह दूसरों से अपने आप को श्रेष्ठ समझेंगे और मेहनत या पढ़ाई नहीं करेंगे।