कोरोना के कारण सालभर से क्वारंटाइन में हैं शख्स, अब तक 78 बार हो चुका संक्रमित!

By: Ankur Mundra Wed, 09 Feb 2022 6:42:45

कोरोना के कारण सालभर से क्वारंटाइन में हैं शख्स, अब तक 78 बार हो चुका संक्रमित!

कोरोना का दौर जारी हैं जिसकी कई लहर आ चुकी हैं और कुछ लोग एक बार से ज्यादा बार संक्रमित भी हुए हैं। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं तुर्की से जहां एक शख्स कोरोना के कारण सालभर से क्वारंटाइन में हैं और अब तक 78 बार संक्रमित हो चुका हैं। हम बात कर रहे हैं मुज़फ्फ़र कायासन की जो पहली बार साल 2020 के नवंबर महीने में कोरोना हुआ था, तब से वो लगातार आइसोलेशन में हैं। कायासन का केस अपनी तरह का पहला केस है, जिसमें मरीज़ इतने लंबे वक्त तक कोरोना पॉजिटिव रहा हो।

कायासन को रोज़ाना इस बात का इंतज़ार रहता है कि वो अपने घर वापसी कर पाएगा लेकिन ऐसा नहीं होता है। संक्रमित आने के कुछ दिनों बाद उसके लक्षण तो काफी कुछ ठीक हो गए, लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई। मुज़फ्फ़र कायासन का कोरोना टेस्ट तब से 78 बार कराया जा चुका है, लेकिन हर बार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आ जाती है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से कायासन आइसोलेशन में रखे जाते हैं, चाहे वो अस्पताल में हो या फिर घर पर। लागातर आइसोलेशन के चलते कायासन की सामाजिक ज़िंदगी खत्म सी हो गई है। न तो वे अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं न ही अपने दोस्तों से मिल-जुल सकते हैं। खिड़की के ज़रिये वे अपने परिवार से थोड़ी-बहुत बातचीत ज़रूर कर लेते हैं। उन्हें क्वारंटाइन रहते हुए सबसे बड़ा दुख अपनों को नहीं छू पाने का है। निगेटिव नहीं होने की वजह से उन्हें कोरोना का टीका भी नहीं लग पाया।

दरअसल 56 साल के कायासन ल्यूकेमिया यानि एक तरह का ब्लड कैंसर है, जिसमें रोगों से लड़के वाले व्हाइट ब्लड सेल्स कम हो जाते हैं और मरीज़ की इम्यूनिटी बेहद कम हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि इसी वजह से कायासन के खून से कोरोना वायरस खत्म नहीं हो पा रहा है। उन्हें रोगरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाएं दी जा रही हैं लेकिन ये पूरी प्रक्रिया काफी धीमी और लंबी है।

ये भी पढ़े :

# आम कुत्तों से अलग है डीगो, मोटरसाइकिल की सवारी करना है पसंद, लेता हैं पिज्ज़ा के चटकारे!

# रूस की यह 7 साल की बच्ची हर महीने कर रही 1 करोड़ रुपये की कमाई, सोशल मीडिया पर हैं करोड़ों फॉलोअर्स

# एक्स्ट्रा सामान का चार्ज लगने के डर से एयरपोर्ट पर बैठकर ही 30 किलो संतरे खा गए 4 दोस्त!

# महिला ने 6 महीने पहले अपने कुत्ते को सड़क पर कराई थी पॉटी, अब आया 42 हज़ार जुर्माने का नोटिस!

# हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा बिल्ली का यह वीडियो, आइये देखें

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com