क्रिएटिविटी दिखाते हुए शादी के कार्ड से दिया अनोखा संदेश, बताई संविधान की धाराएं
By: Ankur Fri, 26 Nov 2021 4:04:13
शादी से जुड़े हर किसी के अपने सपने होते हैं और इसके लिए वह अच्छे से तैयारिया भी करता हैं। शादी को यादगार बनाने के लिए आमंत्रण पत्र से जुड़ी भी हर किसी की अपनी इच्छाएं होती हैं। इसका एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला एक वकील की शादी के कार्ड में जिसे खास बनाने के लिए इस कार्ड में दूल्हे ने संविधान की धाराओं और विवाह अधिनियम का जिक्र किया है। वहीं इस कार्ड में दूल्हे ने एक गलती भी कर दी और इसी गलती के चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। इस समय यह अनोखा शादी कार्ड सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और जो इसे देख रहा है वह हैरान हो रहा है।
जी दरअसल, जिस दूल्हे की शादी का यह कार्ड है वह पेशे से वकील हैं और उसने कार्ड में अपने नाम के आगे 'एडवोकेट' नहीं लिखवाया है। इसी के चलते लोगों ने उसे अपने नाम के आगे 'एडवोकेट' लिखने की सलाह दे दी। यह शादी का कार्ड असम राज्य के गुवाहाटी के रहने वाले इस वकील का है जिसने संविधान थीम वाला शादी का कार्ड छपवाया है। जी दरअसल वकील ने इस कार्ड में समानता का प्रतिनिधित्व दर्शाते हुए न्याय के तराजू के दोनों तरफ दूल्हा और दुल्हन के नाम छपवाए हैं।
इसी के साथ कार्ड में भारतीय विवाहों को नियंत्रित करने वाले कानून तथा अधिकारों का भी जिक्र है। उसके अनोखे शादी के कार्ड में लिखा है, "भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत विवाह का अधिकार जीवन के अधिकार का एक घटक है। मेरे मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर को है।" वहीं इसके आगे लिखा है, "वकीलों की जब शादी होती है, तब वह 'हां' नहीं कहते, बल्कि वह कहते हैं, 'नियम और शर्तों को हम स्वीकारते हैं।"
ये भी पढ़े :
# अजमेर : फ्रांस से आई महिला टूरिस्ट हुई कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए 10 लोगों के लिए सैंपल
# बहन ने किया विक्की-कैटरीना की शादी से इंकार! अनुष्का पर फिदा कोहली, पिंक ड्रेस में दिखीं आलिया भट्ट
# शेरा ने बोला सलमान का डायलॉग तो…, राज कुंद्रा को लगा झटका! कैटरीना की ‘फोन भूत’ इस दिन होगी रिलीज
# उदयपुर : पत्नी ने मांगे दूध के लिए 10 रुपए, विवाद बढ़ा तो पति ने तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया