आपकी आंखे भी नम कर देगा दोस्तों की इस श्रद्धांजलि का ये अनोखा वीडियो!
By: Ankur Mundra Fri, 22 July 2022 09:23:59
दोस्ती का रिश्ता अपनेआप में अनूठा होता हैं क्योंकि इस रिश्ते को इंसान खुद चुनता हैं। जब आप कभी किसी को दोस्त बना लेते हैं तो यह कभी खत्म नहीं होती हैं और मरने के बाद भी चलती हैं। आपने दोस्ती के कई किस्से भी सुने होंगे जो मिशाल बनते हैं। दोस्ती का ऐसा ही एक नजारा आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं जहां एक शख्स को मरने के बाद उसके दोस्तों ने ऐसी श्रद्धांजलि दी कि इसे देख आपकी भी आंखें नम हो जाएगी। यह वीडियो मैक्सिको का हैं जिसे ट्विटर पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो इतना पसंद किया जा रहा हैं कि इसे अबतक 98 लाख लोग देख चुके हैं।
16-year-old boy was murdered in Mexico, and his friends took him to the place where they used to play soccer... and let him score one last goal.
— Jacob Ortiz (@jacobryanortiz) June 14, 2020
RIP. pic.twitter.com/kCxj5M0tQw
वायरल हो रहे वीडियो में अपने दोस्त के कॉफिन को फुटबॉल ग्राउंड पर लाकर दोस्तों ने एक अलग तरह से श्रद्धांजलि दी। ये नज़ारा देखकर आपका यकीन दोस्ती और प्यार पर कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कुछ लोगों ने इसे इमोशनल बताया तो कुछ लोगों का ये भी कहना था कि बच्चे की मौत पर बात होनी चाहिए। कुछ यूज़र्स को श्रद्धांजलि देने का ये तरीका अजीब लगा तो कुछ लोगों ने दोस्तों की भावनाओं को सराहा है।
मैक्सिको में एक 16 साल के लड़के की हत्या हो गई। ये बात जब उसके दोस्तों को पता चली तो वे बहुत दुखी हुए। वो रोज़ाना उनके साथ ग्राउंड पर आकर फुटबॉल खेला करता था, ऐसे में सभी साथियों को उसकी याद आ रही थी। उन्होंने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए उससे इस दुनिया में आखिरी गोल करवाने की प्लानिंग की। वे उसके ताबूत को ग्राउंड पर गोल के सामने लाए और फुटबॉल को ताबूत से टकराकर गोल तक पहुंचाया। इस तरह उन्होंने उसे दुनिया में आखिरी दिन हीरो बना दिया और खुद उसकी याद में बिलखते नज़र आए।