कंगारू ने साइकिलिंग कर रही लड़की को मारी जोर से टक्कर, वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल - रास्ते पर पहला हक किसका?
By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Sept 2021 11:42:57
इंसान बड़ी तेजी से जंगलों को खत्म कर रहा है ऐसे में अक्सर जंगली जानवरों का सामना इंसानों से हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुसांत नंदा (Susant Nanda IFS) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो दो लड़कियां साइकिलिंग करते हुए नजर आ रही हैं। सड़क भी बिलकुल खाली नजर आ रही है, लेकिन रोड के दोनों तरफ जंगल है। जिस दौरान वे साइकिलिंग कर रही होती हैं तभी अचानक से एक कंगारू सामने आ जाता है।
Who has the right of way pic.twitter.com/uQIRM1QGVh
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 31, 2021
दरअसल, कंगारू जंगल के एक तरफ से निकल कर रोड क्रॉस करके दूसरे तरफ जाने की कोशिश करता है। रोड को क्रॉस करते हुए कंगारू की स्पीड काफी तेजी होती है जिसके कारण एक लड़की उसकी चपेट में आ जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कंगारू उछलकर युवती से टकरा जाता है और तभी जंगल की ओर भाग जाता है। जिसके बाद वो लड़की सड़क किनारे गिर जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘रास्ते पर पहला हक कंगारू और बाकी जानवरों का है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रास्ते पर तो इंसानों का हक है जंगल पर जानवरों का।’
ये भी पढ़े :
# अनोखा चोर जिसे हैं महिलाओं की पैंटी चुराने की आदत, उसके घर का नजारा देख पुलिस भी रह गई हैरान
# लेटेस्ट ट्रेंडी सोंग पर फ्लाइट में एयर होस्टेस का यह डांस बना रहा सभी को दीवाना, आइये देखें VIDEO
# आपके भी होश उड़ा देगा यह वीडियो, उबलते हुए पानी की कड़ाही में समाधि लगाकर बैठा बच्चा