VIDEO : सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं कच्चा बादाम के बाद अब कच्चा अमरूद का रीमिक्स, आपने देखा या नहीं!

By: Ankur Mundra Mon, 21 Mar 2022 10:32:10

VIDEO : सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं कच्चा बादाम के बाद अब कच्चा अमरूद का रीमिक्स, आपने देखा या नहीं!

आप सभी ने भुबन बड्याकर का काचा बादाम तो सुना ही होगा जिसका गाना बना था और इसके रील जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। काचा बादाम के बाद सोशल मीडिया पर कच्चा अमरूद बेचने वाले चाचा का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसका भी अब रीमिक्स बन चुका हैं और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं। यूट्यूब पर इसे देसी हिट म्यूज़िक नाम के चैनल ने शेयर किया है। जब से लोगों ने इस वीडियो को देखा है, उनका कहना है कि सीज़न आम का है तो अब कच्चा आम भी आना चाहिए।

काचा बादाम ट्रेंड के हिट होने के बाद ही इंटरनेट पर एक अमरूद बेचने वाले चाचा का वीडियो वायरल हुआ था। अमरूद वाले ने भी भुबन बड्याकर की तरह ही अमरूद बेचने के लिए गाने का सहारा लिया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही म्यूज़िक वीडियो वालों की नज़र उन पर पड़ी और 14 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया – कच्चा अमरूद। गलियों में अपनी तरह का गाना गाकर अमरूद बेचने वाला चाचा को भी कहां पता था कि वो म्यूज़िक वीडियो में अपना जलवा बिखेरने का मौका पाएंगे। हालांकि अब वे वीडियो में अपनी ओरिजनल धुन के साथ तहलका मचा रहे हैं।

जब से वीडियो रिलीज़ हुआ है, तब से लोगों ने गाने को लेकर मज़े लेने शुरू कर दिए हैं। एक यूज़र ने लिखा – म्यूज़िक इंडस्ट्री में अब यही बचा है। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ये सीज़न आम का है, तो अब कच्चा आम भी आना चाहिए। लोगों ने एक से बढ़कर कमेंट करते हुए वीडियो को देश पर सबसे बड़ा संकट तक करार दे दिया। ये सिलसिला पश्चिम बंगाल में ठेले पर मूंगफली बेचने वाले भुबन की काचा बादाम धुन से शुरू हुआ है, देखिए अब कहां जाकर रुकता है।

ये भी पढ़े :

# 25001 चावल के दानों पर लिखा भगवान राम का नाम और बना डाली प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर

# VIDEO : आपको भी मंत्रमुग्ध कर देगी सड़क पर बैठकर गाते हुए इस भिखारी की आवाज!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com