राजकुमार जैसा जीवन जीता हैं ये 1 साल का बच्चा, दूध-शहद से स्नान और मुंह में सोने का पैसिफायर
By: Ankur Mundra Mon, 04 July 2022 9:59:10
जब भी कभी घर में नन्हे मेहमान का आगमन होता हैं तो उसकी अच्छे से देखभाल की जाती हैं और कोशिश की जाती हैं कि उसे किसी भी चीज की कमी ना हो। हांलाकि सभी यह प्रयास करते हैं लेकिन अपनी हैसियत के मुताबिक़ ही। इस बीच आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जो राजकुमार जैसा जीवन जीता हैं और उसे हर तरह की सुख-सुविधा दी जाती हैं। यह बच्चा 1 साल का हैं और इसकी सुविधाओं के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि यह बच्चा ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर का रहने वाला है जिसका नाम नाम जरीम अकरम हैं।
आमतौर पर बच्चे अपने मुंह में सिलिकॉन के पैसिफायर लिए होते हैं, लेकिन जरीम ऐसा बच्चा है, जिसके पास शुद्ध सोने का पैसिफायर है, जिसकी कीमत करीब 96 हजार रुपये है। इस बच्चे के पास एक सोने की चेन भी है, जिसकी कीमत करीब 72 हजार रुपये है। केवल यही नहीं बल्कि उसके पास एक डायमंड इनक्रस्टेड ब्रैसलेट भी है, जो 88 हजार रुपये से भी अधिक कीमत का है। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, जरीम की मां अपने बच्चे के हर शौक को पूरा करने से जरा भी नहीं कतरातीं, चाहे उस शौक की कीमत लाखों में ही क्यों न हो।
जी हाँ और तो और एक साल के जरीम को हफ्ते में कई बार दूध और शहद से नहलाया जाता है। वहीं उसके खाने की बात करें तो वह ऐसा-वैसा ब्रेड नहीं खाता बल्कि ऑलिव्स और कुछ खास चीजें ही उसे खिलाया जाता है। इसी के साथ उसके पीने के लिए महंगा मिनरल वॉटर मंगाया जाता है। वहीं हर 15 दिन पर सैलून का मैनेजर खुद उसके बाल काटता है और उसे मिनी पैडिक्योर भी दिया जाता है।