मरीज की किडनी से निकली 206 पथरी, एक घंटे चली सर्जरी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 May 2022 11:20:55

मरीज की किडनी से निकली 206 पथरी, एक घंटे चली सर्जरी

हैदराबाद में एक मरीज की किडनी से डॉक्टर ने सर्जरी के बाद 206 स्टोन (पथरी) निकाली। तेलंगाना स्थित 'अवेयर ग्लैनईगल ग्लोबल हॉस्पिटल' के डॉक्टर्स ने ये किडनी स्टोन नालगोन्ड के रहने वाले 54 साल के वीरामल्ला रामालक्ष्मइया की किडनी से निकाली। रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज एक स्थानीय डॉक्टर से दवा ले रहा था जिसे खाकर कुछ समय के लिए उसे दर्द से राहत मिल जाती थी। धीरे-धीरे उसका दर्द बढ़ता गया और हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें अपना काम तक करने में दिक्कत होने लगी।

अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ पूला नवीन कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच और एक अल्ट्रासाउंड स्कैन से पता चला कि शख्स के गुर्दे में बाईं तरफ किडनी स्टोन्स हैं। सीटी स्कैन में आने के बाद किडनी में पथरी की बात कन्फर्म हो गई। इसके बाद डॉक्टर्स ने मरीज की काउंसलिंग की और उसे एक घंटे की कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया। इस सर्जरी में सभी किडनी स्टोन्स सफलतापूर्वक निकाले गए।

वीरामल्ला रामालक्ष्मइया सर्जरी के बाद अब पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। डॉ पूला नवीन कुमार ने बताया कि मरीज को सर्जरी के दूसरे ही दिन डिस्चार्ज कर दिया गया।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com