अभी आम का सीजन ज़ोरों पर है और सच पूछिए तो शायद ही कोई ऐसा हो जो आम का दीवाना न हो। इस मौसम में आम खाना हर किसी के लिए किसी खास खुशी से कम नहीं होता। यही वजह है कि आम को फलों का राजा कहा जाता है — क्योंकि इसका स्वाद जुबान पर एक बार चढ़ जाए, तो भूलना नामुमकिन हो जाता है। गर्मियों की दुपहरियों में आम का ठंडा रस पीना या कटे हुए मीठे आम खाना किसी जादूई एहसास से कम नहीं।
अब जब आप बाजार जाते हैं, तो अक्सर देखते होंगे कि ठेले वाले अपनी पूरी जान लगाकर “आम ले लो आम…” चिल्लाते हैं, ताकि भीड़ उनकी ओर खिंच जाए और बिक्री हो जाए। यह तो आम बात हो गई है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने आम बेचने का अंदाज़ ही बदल दिया है — और यकीन मानिए, उसका अंदाज़ देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे।
वायरल वीडियो में क्या खास था?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आम से भरी ठेली दिखाई देती है और उसके पास खड़ी एक लड़की। अब ज़रा गौर करिए — वो लड़की सीधे कैमरे की ओर देखकर जो बोलती है, वो किसी कविता या फ़िल्मी डायलॉग से कम नहीं लगता। वो कहती है, "एक दिन आपके पास भी दौलत होगा, शोहरत होगा, पैसा होगा, नाम होगा, आपके जीवन में असीम शाम होगी, हाथों में जाम होगा... लेकिन क्या आपके पास आम होगा? घंटा होगा!"
और फिर वो कहती है, "तो आज ही खाइए 100 रुपए में डेढ़ किलो छत्तीसगढ़ी आम। अभी सस्ता है दाम, बताना था मेरा काम, खाना है तो खाइए आम वरना जय श्री राम।"