'घमंड किस बात का है...बस कुछ सालों का फासला है', वायरल हुई हाथों की यह तस्वीर
By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Apr 2022 2:19:46
बुढ़ापा जीवन का सच है, जिससे सबको गुजरना है लेकिन जवानी के जोश में जीने वाले अक्सर बुढ़ापे और बूढ़ों की इज्जत करना बंद कर देते हैं। उन्हें बूढ़ों को बस बोझ समझते हैं। ऐसे में आईएएस अफसर अवनीश शरण द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर बताती है कि जवानी पर किस बात का घमंड है, बुढ़ापा तो आपको भी जीना है।
आईएएस अवनीश शरण ने इस तस्वीर को ट्विटर पर 9 अप्रैल को शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा-'घमंड किस बात का है...बस कुछ सालों का फासला है।' बता दें, इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 47.8 हजार लाइक्स और 4.5 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं।
घमंड किस बात का है…बस कुछ सालों का फासला है. pic.twitter.com/KY7XBTBQ1p
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 9, 2022
इस तस्वीर में दो हाथ हैं। एक हाथ किशोर बच्चे का है तो दूसरा हाथ उम्रदराज बुजुर्ग का, जिसकी झुर्रियों में उसकी जिंदगी का अनुभव साफ झलक रहा है! इस तस्वीर को देखकर अधिकतर यूजर्स भावुक हो गए हैं। शायद यही एक वजह भी है कि ना सिर्फ हजारों यूजर्स ने इस हार्ट टचिंग तस्वीर को पसंद किया, बल्कि सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
इस दमदार तस्वीर को देखने के बाद कई यूजर्स ने लिखा- 'सर, यह सत्य है!' कुछ ने कहा- 'जिंदगी और मौत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं'। वहीं एक यूजर्स ने लिखा- 'छोटी सी जिंदगी में किस से कतरा कर चलूं। खाक हूं, खाक पर क्या खाक इतराकर चलूं।' तो अन्य ने कहा- 'वाह! यही तो जीवन की सच्चाई है, लेकिन लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं।'
ये भी पढ़े :
# 6000 हजार फीट की ऊंचाई पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, VIDEO उड़ा देगा आपके होश