मैच के दौरान महिला ने 20 मिनट में खाए 236 मुक्के, हुआ ऐसा हाल की शक्ल पहचानना भी मुश्किल!
By: Ankur Tue, 21 Dec 2021 11:11:48
स्पोर्ट्स में डेडिकेशन होना बहुत जरूरी हैं। इसका बेहतरीन नजारा देखने को मिलता हैं मुक्केबाजी के खेल में जहां आपके मुंह पर लगातार वार होने के बावजूद डटकर खड़े रहने की हिम्मत दिखानी होती हैं। इसका एक अनोखा नजारा देखने को मिला दो बॉक्सर्स कैरिबियन आइलैंड पुएर्तो रीको की अमांडा और दूसरी स्पेन की मिरियम के बीच हुए मैच में। यहां एक खिलाड़ी को 20 मिनट में 236 मुक्के पड़े जिसके बाद उसके चहरे का हाल ऐसा हुआ कि शक्ल पहचानना भी मुश्किल हो गया। इसमें अमांडा ने अपनी स्पेनिश प्रतिद्वंदी को हर राउंड में हरा दिया।
दोनों मुक्केबाजों के बीच ये मुकाबला काफी मुश्किल था। ये मुकाबला असल में महिला मुक्केबाजों की लीडर केटी टेलर के खिलाफ अपनी जगह पक्की करने के लिए चल रहा था। इस मुकाबले को इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई कहा जा रहा है। केटी टेलर के खिलाफ खेलना बड़ी बात है। इस मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए ये मुकाबला खेला जा रहा था। बॉक्सर अमांडा ने सामने वाली बॉक्सर को पहले राउंड में सीधे 37 घुसे लगाए। बात अगर पूरे मैच की करें तो अमांडा ने 20 मिनट में मिरियम के चेहरे पर कुल दो सौ छत्तीस मुक्के जड़े। जब इसके बाद मिरियम का चेहरा सबने देखा तो शॉक रह गए।
मिरियम का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। उसका पूरा चेहरा सूज गया था। अपनी प्रतिद्वंदी को इतने घूसे मार चेहरा सुजाने के बाद अमांडा ने कहा कि वो मिरियम के साहस की दाद देती हैं। अमांडा ने आगे कहा कि मिरियम बेहतरीन प्लेयर है। वो अभी अपने बेस्ट शेप में हैं और आगे कई मैचों में वो चमत्कार दिखाएंगी। हार के बाद मिरियम ने भी स्पोर्ट्स स्पिरिट का परिचय दिया और हंसते हुए अमांडा के साथ तस्वीर खिंचवाई। वहीं मिरियम ने इस मुकाबले के बाद कहा कि वो अंत तक लड़ी, यही बड़ी बात है। वो हारी लेकिन गर्व से।
ये भी पढ़े :
# क्या ठंड के दिनों में आपको भी कभी लगा हैं किसी के छूने से करंट! जानें क्या हैं इसकी वजह