महिला को हुई अनोखी बीमारी जिसमें शार्क मछली जैसा दिखने लगा हाथ
By: Ankur Mundra Sun, 27 Mar 2022 8:37:37
आजकल आए दिन ऐसी बीमारियां सामने आने लगी हैं जो एक बार तो डॉक्टर्स को भी हैरानी में डाल देती हैं। इसका एक अनोखा नजारा देखने को मिला एक महिला के साथ जिसका हाथ अजीब तरीके से फूल गया और शार्क मछली जैसा दिखने लगा। इससे जुड़ा एक वीडियो महिला ने खुद ने सोशल मीडिया पर डाला था जिसके बाद यह घटना वायरल हो गई। इस 34 साल की महिला का नाम सैडी केम्पो है जिसे एक जानलेवा बीमारी ने जकड़ लिया था। ब्रिटेन के पीटरबरो की रहवासी सैडी ने इसे लेकर एक वीडियो बनाया। उसने कहा कि उनका नया हाथ एक शार्क की बनती नजर आने लगा है। उन्होंने कहा- जब मैंने अपने हाथ को पहली बार देखा तथा अंगूठे को हिलाने का प्रयास किया तो मैं हैरान रह गई। ये शार्क की भांति लग रहा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि सोचा नहीं था कि वो वायरल हो जाएगा।
जानकरी के अनुसार महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है। एक दिन अचानक उसे किडनी में तेज दर्द महसूस हुआ। जिसके पश्चात् वो तत्काल अस्पताल पहुंची। यहां उसे पेन किलर देकर वापस घर भेज दिया गया। तथा बोला गया कि यदि फिर से तबीयत बिगड़ती है तो दोबारा आ जाए। अगले ही दिन सैडी फिर से अस्पताल पहुंच गई। जिसके बाद वो दो सप्ताहों तक बेहोशी की हालत में रही। चिकित्सकों की मानें तो सैडी को ये दर्द किडनी स्टोन के कारण हो रहा था। इसके चलते उसे इंफेक्शन हो गया। जिसने बाद में सेप्सिस का रूप ले लिया।
बता दें कि सेप्सिस एक जानलेवा बीमारी है, जहां बॉडी अपने ही टिशू एवं ऑर्गन को अटैक करने लगती है। इसके कारण सैडी के अंगुलियों को काटकर अलग करना पड़ा। बाद में चिकित्सकों ने उसके हाथ को पेट के एक भाग से सिल दिया, जिससे कि उसके बाजुओं में खून पहुंचता रहे। तथा जब सैडी के हाथ को पेट से बाहर निकाला गया तो वो बहुत अलग प्रकार का नजर आने लगा था।
ये भी पढ़े :
# बरेली: 2 साल की बच्ची से 60 साल के बुजुर्ग ने किया रेप, आरोपी बोला- गलती हो गई शराब के नशे में था...
# पुलिस को चकमा दे सकते हैं, लेकिन यमदूत को नहीं...; देखें वीडियो
# गुरुग्राम : पहले काटी हाथ की नस, फिर युवती ने फ्लाईओवर से लगा दी छलांग, हुई मौत
# US: थीम पार्क में हादसा, 430 फीट की ऊंचाई से 120 km/h की रफ्तार से नीचे गिरा लड़का, दर्दनाक मौत