महिला की आंख से निकले 23 कॉन्टैक्ट लेंस, देख डॉक्टर ने उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Oct 2022 09:51:48

महिला की आंख से निकले 23 कॉन्टैक्ट लेंस, देख डॉक्टर ने उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल

महिला की आंख से डॉक्टर ने 23 कॉन्टैक्ट लेंस निकाले गए हैं। यह अजीबो-गरीब लाइन पढ़कर एक बार तो आप जरुर चौंक गए होंगे और सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है। लेकिन ये सच है। डॉक्टर ने महिला की आंख से 23 कॉन्टैक्ट लेंस का वीडियो भी बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो भी हो रहा है।

दरअसल, एक महिला को आंख से देखने में परेशानी और दर्द हो रहा था। जब समस्या और बढ़ी तो वह महिला डॉक्टर के पास गई और उन्हें अपनी समस्या बताई। डॉक्टर सोचने लगीं कि हो सकता है आंख में लेंस का एक टुकड़ा टूटकर फंस गया हो, कॉर्निया पर स्क्रैच आया हो, संक्रमण हुआ हो या मेकअप का समान फंस गया हो। लेकिन जब डॉक्टर ने उसकी आंख को देखा तो ऐसा कुछ नहीं निकला कि डॉक्टर ने तुरंत अपने स्टॉफ को बुलाकर वीडियो बनवा लिया क्योंकि अगर वह यह बात किसी को बताती तो भी कोई विश्वास नहीं करता। कैलिफॉर्निया की डॉ कतेरीना कुर्तीवा ने जो वीडियो बनाया था जो अब वायरल हो रहा है।

डॉ कतेरीना कुर्तीवा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'पैशेंट की आंख से मैंने 23 कॉन्ट्रैक्ट लेंस निकाले। यह मेरे लिए काफी नया केस था। लेकिन मरीज की आंख की रोशनी भी जा सकती थी। जब कोई रात में कॉन्टैक्ट लेंस निकालना भूल जाता है तो उसे सुबह समझ नहीं आता कि उसने लेंस पहने हुए हैं। एक महिला लगातार 23 दिन तक लेंस निकालना भूल गई और रोजाना सुबह उठकर नए लेंस लगाती रही।'

डॉ. कतेरीना कुर्तीवा के मुताबिक, वह महिला बहुत भाग्यशाली थी जो उसकी आंखों को कुछ नहीं हुआ। ऐसे मामले में वह अपनी आंख की रोशनी जा सकती थी जिस कारण वह कभी भी नहीं देख पाती। अगर उसे लेंस आंख में फंस होने का अहसास नहीं होता तो वह कार्निया पर स्क्रैच लगा सकती थी या आंख में संक्रमण भी हो सकता था। मैंने महिला को फिर से कॉन्टैक्ट लेंस ना पहनने और उसकी आंखों को आराम देने की रिक्वेस्ट की है। महिला ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से कॉन्टैक्ट लेंस लगा रही है और पिछले कुछ समय से वह सोने से पहले कॉन्ट्रैक्ट लेंस निकालना भूल गई थी। इस पर डॉक्टर ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती कि वह 23 कॉन्ट्रैक्ट लेंस को हटाना कैसे भूल सकती है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि उसने 30 वर्षों से कॉन्टैक्ट लेंस पहने हैं तो उसे कुछ अलग महसूस ना होता हो।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com