लोगों के घर में सफाई का काम करने वाली यह महिला अब कर रही करोड़ों की कमाई!

By: Ankur Tue, 05 Oct 2021 6:31:40

लोगों के घर में सफाई का काम करने वाली यह महिला अब कर रही करोड़ों की कमाई!

कई लोग दूसरे के घर में साफ-सफाई का काम कर अपना गुजर-बसर करते हैं। लेकिन एक आईडिया और जुनून आपकी तंगहाली के दिन को दूर कर सकता हैं। इसका एक मामला देखने को मिला अमेरिका में जहां लोगों के घर में सफाई का काम करने वाली एक महिला अब करोड़ों की कमाई कर रही हैं। हांलाकि महिला को अपने नए काम के लिए अपनों के ही विरोध का सामना करना पड़ा। हम बात कर रहे हैं टेक्सास में रहने वाली 38 साल की कर्टनी एन की जिन्होंने झाड़ू-पोछा छोड़ इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बनाया और अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया। कर्टनी के अनुसार अब वो लोग काफी घूमते-फिरते हैं और खूब ऐश की जिंदगी बिता रहे हैं। बस दुख इस बात का है कि कर्टनी की मां समते परिवार के कई लोगों को उनके इस काम से ऐतराज है। वो कर्टनी का एडल्ट कंटेंट बनाना पसंद नहीं करते हैं। इस कारण से वो उनसे बात नहीं करते।

कर्टनी घरों में झाड़ू-पोछा करती थीं। उनके पति निक मार्केटिंग के क्षेत्र में छोटी-मोटी नौकरी किया करते थे। कर्टनी की दो बेटियां भी थीं और पूरे घर को पति-पत्नी मिलकर जैसे-तैसे चला रहे थे। उनका जीवन काफी मुश्किलों से भरा था और वो आर्थिक तौर पर अपनी स्थिति सुधारने के ख्याल बुनती रहती थीं। निक हमेशा ही कर्टनी से कहते थे कि वो भी मॉडल्स की तरह खूबसूरत लगती हैं और उन्हें भी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करनी चाहिए।

पति की बात मानकर कर्टनी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बनाया और अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों में उनका अकाउंट काफी बढ़ने लगा और इंस्टाग्राम के ही सहारे उनकी अच्छी-खासी कमाई होने लगी। कुछ वक्त में उन्होंने एडल्ट सब्स्क्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर अपना अकाउंट बनाया और उसपर अपनी न्यूड फोटोज बेचने लगीं। कर्टनी के पति निक ने भी उनका बहुत साथ दिया और अब वो उनके फोटोशूट्स करते हैं। कर्टनी बताती हैं कि कुछ ही वक्त में उनकी कमाई पिछली नौकरी से 10 गुना बढ़ गई। वो अब एक साल में 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं। दोनों ने ही अपनी नौकरी छोड़ दी है और पूरी तरह से कंटेंट बनाने का काम करते हैं। कपल के बच्चे भी काफी समझदार हैं और वो अपने माता-पिता को उनके कार्य के लिए जज नहीं करते हैं।

ये भी पढ़े :

# वैन में रहने के लिए कपल ने छोड़ दिया अपना 1.5 करोड़ का शानदार मकान, काट रहे हैं सड़कों पर दिन

# अमिताभ की बहू से इन्हें होती है जलन! ‘अंधाधुन’ के 3 साल पूरे होने पर आयुष्मान बोले, करीना ने जेह...

# UAE में निकली 20 करोड़ रुपये की लॉटरी, बटेगी चालीस लोगों के समूह में जिसमें 38 भारतीय

# इस पुरस्कार को हासिल करने वालों को एक स्वर्ण पदक के साथ 1.14 मिलियन डॉलर नकद इनाम दिया जाता है।

# सपना ने बताया बेटे का नाम, पिता ने की थी सामंथा को मनाने की कोशिश, अबू मलिक का Video वायरल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com