फ्लाइट में सफर कर रहा था शख्स, खाने का पैकेट खोला तो निकला कॉकरोच!
By: Ankur Sat, 15 Oct 2022 11:03:59
एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग हवाई सफ़र करना पसंद करते हैं। कई लोग फ्लाइट के इस सफ़र के दौरान उसमें मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठाते हैं जिसमें खाना विशेष हैं। लोग फ्लाइट में मिलने वाले खाने को लेकर संतुष्ट होते हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि आप फ्लाइट में सफर कर रहे हो और जब खाने का पैकेट खोले और उसमें कोई जानवर निकल आए तो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक शख्स के साथ जिसके खाने में कॉकरोच निकल आया। अब इसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है।
बताया जा रहा है युवक का नाम निकुल सोलंकी है जिसको खाना परोसा गया था, उसमें कॉकरोच निकला। उसके बाद सोलंकी ने इस खाने की फोटो को ट्वीट किया तो 10 मिनट भर के अंदर ही एयर विस्तारा का जवाब आ गया।
जी दरअसल निकुल ने जो फोटो ट्वीट की है, उसमें इडली सांभर और उपमा और दूसरी तस्वीर में एक मरा हुआ कॉकरोच है। आप देख सकते हैं उन्होंने लिखा कि एयर विस्तारा के खाने में एक छोटा कॉकरोच। उनके इस ट्वीट के बाद एयर विस्तारा के ऑफिशियल हैंडल से इसका जवाब दिया गया। जी हाँ और इसमें लिखा है, ‘हेलो निकुल, हमारा पूरा खाना क्वॉलिटी के उच्च मापदंडों के हिसाब से तैयार किया जाता है। कृपया अपनी फ्लाइट की डिटेल हमें मैसेज करेंगे। हम मामले को देखेंगे और उसके बाद जल्द से जल्द आपको जवाब देंगे।'
ये भी पढ़े :
# VIDEO : दूल्हा-दुल्हन कर रहे थे स्टेज पर डांस तभी लगी आग, फिर हुआ कुछ ऐसा...