फेसबुक और इंस्टाग्राम की मदद से महिला ने 1 साल में घटाया 31 किलो वजन, सच्चाई कर देगी हैरान

By: Ankur Thu, 28 Oct 2021 12:30:58

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मदद से महिला ने 1 साल में घटाया 31 किलो वजन, सच्चाई कर देगी हैरान

वजन बढ़ना आज के समय में एक आम बात हो चुकी हैं जिससे एक बड़ी आबादी परेशान हैं और इसे कम करना चाहती हैं। वजन कम करने के लिए व्यायाम के साथ डाइट पर ध्यान देने के लिए कहा जाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर 1 साल में 31 किलो वजन घटाया हैं। यह दावा कर रही हैं लंदन की रहने वाली 33 साल की ब्रेंडा फिन। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है।

weird news,weird incident,brenda finn

ब्रेंडा का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया की इतनी लत लग गई थी कि उनका ज्यादातर समय इसके अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ही बीतता था। ब्रेंडा के मुताबिक, वे शुरुआत से ही चब्बी थीं। लेकिन 2016 से 2019 के बीच खाने में लापरवाही की वजह से वजन काफी बढ़ गया था। वहीं, लॉकडाउन में तो उनका वजन कई किलो बढ़ गया था। ब्रेंडा ने इसके लिए सोशल मीडिया एडिक्शन को जिम्मेदार ठहराया है। ब्रेंडा ने बताया कि ऑनलाइन हेल्दी रहने के पोस्ट को देख-देखकर वे काफी चिढ़ गई थीं। इसके बाद उन्होंने अपना फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया।

ब्रेंडा का दावा है कि इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने नोटिस किया कि उनके कपड़े लूज होने लगे थे। उनका वजन कम होने लगा था। महज एक साल में उन्होंने अपना 31 किलो वजन कम कर लिया। ब्रेंडा का कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बाद उन्होंने ज्यादा समय जॉगिंग पर दिया। इसके अलावा हेल्दी चीजें और समय पर खाना खाने लगीं। कभी थुलथुली दिखने वाली ब्रेंडा अब काफी स्लिम हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर के डोडा में सड़क हादसा, मिनी बस खाई में गिरी; 10 लोगों की मौत

# हार्दिक ने शुरू की बॉलिंग प्रेक्टिस, इंडीज टीम में इनकी जगह लेंगे होल्डर, जानें-मैच के बाद क्या बोले मोर्गन-महमूदुल्ला

# उत्तरप्रदेश में निकली 94,300 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# एम्स दिल्ली में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन

# चंडीगढ़ की इस नौकरी में इंटरव्यू से होगा चयन, आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com