आज के समय में देखा जाता हैं कि नगदी के अलावा भी कई डिजिटल तरीकों से पैसों का लेनदेन किया जा रहा हैं। इस बीच कई लोग क्रिप्टोकरेंसी में भी पैसा लगा रहे हैं और इसका लेनदेन कर रहे हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि कोई ऑटो रिक्शा वाला अपनी सवारी से किराया क्रिप्टोकरेंसी में वसूले तो। इस अनोखी घटना से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में लिखवा रखा है कि 'वह क्रिप्टोकरेंसी में भी पेमेंट लेता है।
Bhaiya kitna #Bitcoin loge ???? pic.twitter.com/kdC7LadxuV
— Rishi Bagree (@rishibagree) August 9, 2021
ऑटो ड्राइवर की इस फोटो पर यूजर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये फोटो भारत में किस जगह की है लेकिन जो भी इसे देख रहा है वह अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहा है। वैसे इसे देखकर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई अब केवल Ethereum में ही पेमेंट लो, बिटकॉइन पुरानी चीज हो गई है।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जितना वो (ऑटो ड्राइवर) चार्ज करेगा उससे ज्यादा फीस बिटकॉइन सेंड करने में लग जाएगी।