अलीगढ़: गोद में उठाते ही टूट जाती है इस बच्चे की हड्डियां, मां ने इलाज के लिए लगाई मदद की गुहार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 22 Mar 2022 10:33:38

अलीगढ़: गोद में उठाते ही टूट जाती है इस बच्चे की हड्डियां, मां ने इलाज के लिए लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के देहली गेट थाना इलाके के घुडिया बाग मोहल्ले में रहने वाली एक 12 वर्षीय बच्चे की हड्डियां इतनी नाजुक है कि उसको गोद में उठा लेने पर ही टूट जाती है। बच्चे का नाम रोहित है। रोहित जन्म से ही ऐसा है। उसके शरीर के पार्ट्स भी टेढ़े मेढ़े हैं। रोहित की मां ने बताया कि रोहित साल 2012 में मलखान सिंह हॉस्पिटल में पैदा हुआ था। पैदा होते ही रोहित काफी रो रहा था। हम लोगों ने कई जगह इलाज कराया, इसके बावजूद कोई फायदा नहीं मिला। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए थे, लेकिन रोहित स्वस्थ नहीं हुआ। कई जगह से हड्डी टूटी हुई थी। गुंजाइश के अनुसार कई साल तक इलाज कराया, अब मेरे पास पैसा नहीं बचा है। छोटा-मोटा परिवार है, हम बहुत गरीब हैं। पति 200 रुपये प्रतिदिन कमाते हैं। ऐसे में कैसे गुजारा हो।

हालात इतने खराब होने के बावजूद रोहित अपनी परचून की दुकान पर बैठता है। हालांकि वह किसी ग्राहक को सामान नहीं दे पाता, मगर ग्राहक आने पर परिवार के किसी सदस्य को आवाज देकर बुला लेता है। रोहित का कहना है कि मम्मी मुझे एडमिशन के लिए स्कूल ले गईं, मगर मेरा एडमिशन हो नहीं पाया। मुझे पढ़ने का बहुत शौक है। मैं पढ़ना चाहता हूं और एक अधिकारी बनना चाहता हूं। रोहित बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रोहित ने बताया कि मुझे कोई गोद में उठा ले तो मेरी हड्डी टूट जाती है। मुझे केवल मम्मी ही उठा पाती हैं। मैं दुकान पर बैठता हूं। मम्मी घर का काम करती हैं।

रोहित की मां ने कहा ​कि मैं बच्चे के एडमिशन के लिए भी स्कूल में गई थी। लेकिन एडमिशन नहीं हुआ। मेरी देवरानी का बेटा है, वही ट्यूशन पढ़ाता है। मैं चाहती हूं कि सरकार या कोई व्यक्ति मदद कर दे तो मेरे बेटे का इलाज हो जाए। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप बंसल ने बताया है ओस्टियोजेनेसिस इंपरफेक्टा जैसी बीमारी 50 हजार बच्चों में से 1 बच्चे में पाई जाती है। इन बच्चों की आयु काफी कम होती है।

(photo: aajtak)

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com