
गूगल ने अपने नए फ्लैगशिप Pixel 10 Pro XL से बुधवार को पर्दा उठा दिया है। पहली नज़र में यह फोन पिछली जनरेशन के Pixel 9 Pro XL जैसा लगता है, लेकिन कंपनी ने इसमें कई अहम अपग्रेड शामिल किए हैं। वहीं, टेक जगत की नज़रें अगले महीने लॉन्च होने वाले Apple iPhone 17 Pro Max पर भी टिकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गूगल का यह नया स्मार्टफोन आईफोन को कड़ी टक्कर दे पाएगा? आइए जानते हैं, डिजाइन से लेकर कैमरा तक दोनों डिवाइस किन-किन मोर्चों पर खड़े हैं।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
आईफोन 17 प्रो मैक्स का डिज़ाइन पिछले मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता बताया जा रहा है। फर्क सिर्फ इतना होगा कि इसमें पीछे की तरफ एक बड़ा, आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। दूसरी ओर, गूगल का Pixel 10 Pro XL भी इसी तरह के डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करता है। अंतर यह है कि iPhone में कैमरा कंट्रोल और एक्शन बटन जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स होंगे। मोटाई की तुलना करें तो आईफोन 17 प्रो मैक्स 8.73 mm मोटा होगा, जबकि पिक्सल 10 प्रो XL 8.5 mm पर थोड़ा पतला है।
डिस्प्ले क्वालिटी
डिस्प्ले के मोर्चे पर आईफोन 17 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की लिक्विड रेटिना XDR स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें ProMotion रिफ्रेश रेट और फेस आईडी का सपोर्ट मौजूद रहेगा। वहीं, Pixel 10 Pro XL 6.8 इंच का सुपर एक्टुआ OLED पैनल ऑफर करता है। इस स्क्रीन की खासियत है इसकी 3300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जो इसे बेहद शार्प और ब्राइट बनाती है। साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी इनबिल्ट है।
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो iPhone 17 Pro Max को A19 Pro चिपसेट से लैस किया जाएगा। यह न सिर्फ बेहतर स्पीड देगा बल्कि बैटरी एफिशिएंसी भी बढ़ाएगा। इसके मुकाबले गूगल ने Pixel 10 Pro XL में अपना नया Tensor G5 प्रोसेसर दिया है, जिसे खासतौर पर AI और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। रैम कॉन्फिगरेशन में फर्क यह है कि आईफोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM के साथ आ सकता है, जबकि Pixel 10 Pro XL को सीधे 16GB RAM के साथ पेश किया गया है।
कैमरा सेटअप
कैमरा सेगमेंट हमेशा से ही दोनों कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro Max में 48MP का मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रावाइड और पहली बार 48MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलने की संभावना है। दूसरी ओर, Pixel 10 Pro XL पहले ही इस कॉन्फिगरेशन को पेश कर चुका है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। यानी कैमरा स्पेसिफिकेशन के मामले में गूगल थोड़ा आगे नजर आता है।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी कैपेसिटी में Pixel 10 Pro XL आईफोन को पछाड़ता हुआ दिख रहा है। इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 25W Qi2.2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह अब तक का सबसे तेज चार्ज होने वाला Pixel स्मार्टफोन है। इसके विपरीत, iPhone 17 Pro Max की बैटरी डिटेल्स आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई हैं। हालांकि, पिछले साल के iPhone 16 Pro Max में 4685mAh की बैटरी दी गई थी, जो एप्पल की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी थी।














