
Infinix ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देते हुए बजट हॉट सीरीज में नया Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च कर दिया है। जो लोग कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे थे, उनके लिए ये फोन उम्मीद की एक किरण बनकर आया है। सिर्फ 10 हजार की रेंज में मिलने वाला ये दमदार स्मार्टफोन ऐसे फीचर्स के साथ आता है जो आमतौर पर महंगे फोन्स में ही देखने को मिलते हैं।
बात चाहे वन टैप एआई बटन की हो या कॉल विदआउट नेटवर्क जैसे इंटेलिजेंट फीचर्स की – Infinix ने वाकई में इस फोन में दिल जीतने वाले विकल्प दिए हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इतना कुछ मिलने पर जेब पर कितना असर पड़ेगा, तो आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और सेल से जुड़ी सारी जरूरी बातें।
Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है – 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ, जिसकी कीमत सिर्फ 10,499 रुपए है। तीन खूबसूरत कलर ऑप्शन्स में मिलने वाला यह फोन 17 जुलाई से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस दाम में इतना कुछ मिलना सचमुच चौंकाने वाला है।
किससे होगा मुकाबला?
इस रेंज में Infinix Hot 60 5G+ का मुकाबला सीधे तौर पर कुछ बेहतरीन ब्रांड्स से है:
Lava Storm Play – ₹9,999
iQOO Z10 Lite – ₹10,998
Poco M7 – ₹9,299
इन सभी को कड़ी टक्कर देने के लिए Infinix तैयार बैठा है।
Infinix Hot 60 5G+ के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ, जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है – जिससे वीडियो देखना और गेम खेलना दोनों ही मजेदार हो जाते हैं।
चिपसेट: इसमें MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर है, जो स्मूद परफॉर्मेंस का वादा करता है।
कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा – यादगार लम्हों को कैद करने के लिए परफेक्ट।
बैटरी: 5200mAh की दमदार बैटरी के साथ बायपास और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी है – यानी चार्जिंग की टेंशन को कहिए अलविदा।
नो नेटवर्क? कोई बात नहीं!
इस फोन में UltraLink Connectivity का खास फीचर है, जिसकी मदद से कम नेटवर्क या बिना नेटवर्क के भी कॉल की जा सकती है। हालांकि ये फीचर फिलहाल सिर्फ Infinix to Infinix डिवाइसेज़ के बीच ही काम करता है – लेकिन टेक्नोलॉजी की दिशा में ये एक बेहद इनोवेटिव स्टेप है।














