
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज़ के महज चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है। जहां एक तरफ फैंस इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस ने इस फिल्म की लोकप्रियता का इस्तेमाल लोगों को साइबर क्राइम के प्रति सतर्क करने के लिए किया है।
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म सैयारा से प्रेरित एक बेहद दिलचस्प और चुटीला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा – "सैयारा से स्कैम ना हो जाए यारा!"
पोस्ट में आगे कहा गया, "सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब कोई कहे – I love you, OTP भेजो प्लीज… और अकाउंट बैलेंस ₹0 दिखाए। इसलिए दिल दें, OTP नहीं!"
इस मजेदार और सचेत करने वाले संदेश के साथ यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स को जागरूक किया है। पोस्ट के अंत में हैशटैग्स भी जोड़े गए – #SaiyaaraSeSavdhaan, #CyberSafeRaho, #ThinkBeforeYouClick, #Saiyaara, #SaiyaaraMovie
OTP के जरिए हो रहे साइबर फ्रॉड
इस पोस्ट के माध्यम से यूपी पुलिस ने एक गंभीर संदेश दिया है। आजकल साइबर ठग बड़े ही शातिर तरीकों से लोगों को फांस रहे हैं। अक्सर ये अपराधी फर्जी कॉल्स या मैसेज के जरिए OTP मांगते हैं, और एक बार अगर यूज़र ने यह नंबर बता दिया तो उनका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
पुलिस की सलाह:
अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, या cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें। त्वरित कार्रवाई से कई बार नुकसान को रोका जा सकता है।
तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर अपराध
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि साल 2022 में देशभर में 65,893 साइबर अपराध के मामले दर्ज हुए। इनमें ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग और OTP से जुड़े अपराध प्रमुख हैं। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में, जहां डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे मामलों की संख्या भी अधिक देखी जा रही है।
यूपी पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है, क्योंकि मनोरंजन के माध्यम से जब सतर्कता का संदेश दिया जाए, तो उसका असर अधिक होता है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पोस्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे।














