
नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक आईटी कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी ने कार्यस्थल पर लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने वित्त विभाग के प्रमुख सहित कुल छह लोगों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
2018 से कार्यरत, लगातार परेशान करने का आरोप
गाजियाबाद के वैशाली क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली यह महिला 2018 से नोएडा की उक्त आईटी कंपनी के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रही है। उसका कहना है कि 2019 से कार्यालय में तैनात वित्त प्रमुख संजय उसके प्रति अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि संजय की नीयत ठीक नहीं रहती और वह लगातार मानसिक तौर पर परेशान करता है।
पुरानी शिकायतों का भी नहीं हुआ समाधान
पीड़िता ने बताया कि उसने पहले भी इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन जांच अधिकारी ने आरोपित का पक्ष लेते हुए मामले को हल्के में लिया। इस वजह से आरोपी और अधिक आक्रामक और चिढ़ा हुआ व्यवहार करने लगा। शिकायत के अनुसार, वह महिला को जानबूझकर मुश्किल प्रोजेक्ट देता, अवांछित दबाव बनाता और कार्यस्थल का माहौल बिगाड़ता रहा।
मातृत्व अवकाश तक में बाधा डालने का आरोप
महिला ने यह भी बताया कि मेटरनिटी लीव के दौरान और अन्य जरूरी अवकाश लेने की स्थिति में भी उसे लगातार परेशान किया गया। अवकाश को मंजूरी देने में बाधाएं खड़ी की गईं और प्रबंधन तक उसकी बात सही तरीके से नहीं पहुंचने दी गई।
छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। एसीपी प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर संजय, सौरभ, भारत, सुमिता, खुशबू और राजेंद्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब सभी आरोपों की विस्तृत जांच कर रही है।













