
आगरा में गुरुवार को माता रानी की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला इलाके में जब 11 युवक यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए उतरे, तभी पानी में बहने की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग डर और दहशत में डूब गए। तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
इस प्रयास में चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक घायल का इलाज चल रहा है। बाकी सात लोगों की तलाश के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीम रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी रही। मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी और SDRF की टीम मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए और अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए कहा।
थाना खेरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस द्वारा गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तीन युवकों को अस्पताल भेजा गया, शेष की तलाश जारी।
— DCP WEST AGRA (@DCPWestAgra) October 2, 2025
बाइट ~ पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, आगराl pic.twitter.com/xxF82rmsjP
परिवारों में मचा कोहराम
मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में बहने वाले युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। आसपास मौजूद लोग और परिवारजन चीख-पुकार करते हुए हादसे के भयावह नजारे को देखते ही सन्न रह गए। इस घटना ने इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया।
महराजगंज में भी हादसा
महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के झुगवा चौराहे पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक और हादसा सामने आया। ट्रैक्टर-ट्राली में लगी सजावटी पाइप उच्च वोल्टेज (11,000 वोल्ट) बिजली के तार से टकरा गई, जिससे ट्राली में करंट उतर गया। इस हादसे में ट्राली पर सवार छह लोग झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति वाले एक व्यक्ति को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।














