
हैदराबाद पुलिस की स्पेशल ईएजीएल (EAGLE) टीम ने बोवेनपल्ली स्थित एक निजी स्कूल मेदा स्कूल के अंदर चल रही अवैध एल्प्राज़ोलम (Alprazolam) निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है। यह ड्रग फैक्ट्री स्कूल के अंदर बेहद गोपनीय तरीके से चलाई जा रही थी, और वहां से लाखों रुपये की ड्रग्स, कच्चा माल, मशीनरी और नगद रकम जब्त की गई है।
इस पूरे अवैध धंधे का संचालन स्कूल के मालिक मलेला जया प्रकाश गौड़ द्वारा किया जा रहा था, जो महबूबनगर जिले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, जया प्रकाश ने गुरुवारेड्डी नामक व्यक्ति के साथ मिलकर इस ड्रग की फार्मूला और निर्माण प्रक्रिया तैयार की थी। इसके बाद उसने स्कूल परिसर के एक सुनसान हिस्से को मिनी-फैक्ट्री में तब्दील कर Alprazolam का उत्पादन शुरू कर दिया। ये नशीली गोलियां मुख्य रूप से महबूबनगर जिले के बूथपुर क्षेत्र में स्थित ताड़ी डिपो में सप्लाई की जा रही थीं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने:
—3.5 किलो तैयार एल्प्राज़ोलम
—4.3 किलो अर्ध-निर्मित गोलियां
—बड़ी मात्रा में कच्चा माल
—दवा बनाने की मशीनरी
—और ₹21 लाख नगद जब्त किए हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि यह सब एक स्कूल की चारदीवारी के भीतर हो रहा था — जहाँ छात्र और शिक्षक रोजाना मौजूद रहते थे। इससे बच्चों की सुरक्षा को सीधा खतरा था और यह शिक्षा संस्थानों की गरिमा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य सहयोगियों और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। ईएजीएल टीम ने भरोसा दिलाया है कि इस घिनौने अपराध में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














