
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को दौसा जिले के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री का स्वागत बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और दौसा एसपी सागर राणा सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
34 मिनट की विशेष पूजा, बंद पर्दों के पीछे संपन्न अनुष्ठान
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंदिर में करीब 34 मिनट तक विशेष पूजा-अर्चना की। यह अनुष्ठान बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने बंद पर्दों के बीच संपन्न हुआ, जो मंदिर में विशेष आयोजनों का नियमित हिस्सा है। पूजा के दौरान महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज स्वयं उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अनुष्ठान संपन्न कराए।
इस पूजा में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से प्रदेश के हर नागरिक, किसान, मजदूर, युवा और महिला के जीवन में सफलता, स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की। इस दौरान उनके साथ बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, लालसोट विधायक रामविलास मीणा और भाजपा मंत्री भूपेंद्र सैनी भी मौजूद थे।
धनतेरस के पावन अवसर पर धर्मनगरी मेहंदीपुर में जन-जन की आस्था के केंद्र बालाजी महाराज के दर्शन-पूजन कर अलौकिक शांति की अनुभूति हुई।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 18, 2025
बालाजी महाराज की कृपा से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्यता और खुशहाली का वास रहे, यही मंगलकामना है। pic.twitter.com/LSbfS24y5C
वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दर्शन और परिचय
विशेष पूजा के दौरान सीएम शर्मा ने अपने एक परिचित को वीडियो कॉलिंग के जरिए बालाजी महाराज के दर्शन कराए। इसके अलावा, उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वहां उपस्थित विधायकों भागचंद टाकड़ा, विक्रम बंशीवाल और रामविलास मीणा का भी परिचय करवाया।
दीपावली से पहले 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश
पूजा संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश साझा किया।
सीएम शर्मा ने कहा कि दीपावली खुशियों और समृद्धि का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसका लाभ जीएसटी, आवास और रोजगार जैसी योजनाओं के माध्यम से आमजन को मिला है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे दीपावली के पंच उत्सव पर 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को अपनाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करके देश के कारीगरों और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिले।














